12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के आक्रामक निजीकरण अभियान के खिलाफ 10 जून को देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन करेगा BMS

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ (BMS) ने गुरुवार को ऐलान किया है कि वह सरकार के आक्रामक निजीकरण के अभियान के खिलाफ 10 जून को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगा. बीएमएस ने एक बयान जारी कर कहा कि सरकार अपने सिस्टम को चलाने के लिए धन की सख्त आवश्यकता के बहाने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) के निजीकरण करके को उचित ठहरा रही है.

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ (BMS) ने गुरुवार को ऐलान किया है कि वह सरकार के आक्रामक निजीकरण के अभियान के खिलाफ 10 जून को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगा. बीएमएस ने एक बयान जारी कर कहा कि सरकार अपने सिस्टम को चलाने के लिए धन की सख्त आवश्यकता के बहाने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) के निजीकरण करके को उचित ठहरा रही है.

Also Read: भारत पेट्रोलियम के निजीकरण के लिए फिलहाल 31 जुलाई तक नहीं लगायी जाएगी बोली, सरकार ने बढ़ायी समयसीमा

बीएमएस ने कहा कि उसे (सरकार) को अपने पूर्ववर्तियों द्वारा बनायी गयी राष्ट्रीय संपत्ति को बेचने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. बीएमएस तब तक लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है, जब तक कि वह सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र विरोधी और श्रमिक-विरोधी निर्णय लेने से नहीं रोक देता. इसके लिए बीएमएस 10 जून, 2020 को ‘सार्वजनिक क्षेत्र को बचाओ, भारत बचाओ’ बैनर के तले एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेगा.

बीएमएस ने कहा कि राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में सार्वजनिक क्षेत्र का योगदान महत्वपूर्ण रहा है. संगठन ने कहा कि पिछले कुछ दशकों से देखा गया है कि सरकारें देश के कामगारों पर अनुचित फैसले लादने का प्रयास करती हैं. उसने कहा कि सरकार के सलाहकारों के पास राजस्व सृजित करने की सोच की कमी है. इससे उन्हें राजस्व के लिए निगमीकरण और निजीकरण का रास्ता ही सूझता है.

बीएमएस ने कहा कि सरकार के ऐसे सलाहकार राष्ट्र के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं. बीएमएस ने कहा कि सरकार को अंशधारकों से मिलकर राजकोषीय घाटा और राजस्व सृजन जैसे मुद्दे का समाधान निकालना चाहिए. इस मजदूर संगठन ने कहा कि सरकार ने पहले ही घाटे में चलने वाली इकाइयों की बिक्री करने का प्रयास किया, मगर कोई खरीदार इन्हें खरीदने को तैयार नहीं था. अब सरकार खरीदारों को रिझाने के लिए महारत्न एवं नवरत्न जैसी काफी लाभ में चलने वाली कंपनियों को बेचने का प्रयास कर रही है.

दरअसल, मंगलवार और बुधवार को बीएमएस की सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों की राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में कोयला, गैर-कोयला, रक्षा, रेलवे, डाक, बैंकिंग, बीमा, इस्पात, समुद्री क्षेत्र की कंपनियों तथा दूरसंचार, बिजली, भारी इंजीनियरिंग, तेल और गैस, विमानन, रसायन, मुद्रा एव सिक्के और परमाणु ऊर्जा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों में बीएमएस यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बीएमएस ने यह बैठक केंद्र सरकार के निजीकरण की आक्रामक पहल के खिलाफ कार्रवाई के बारे में निर्णय करने के लिए आयोजित की थी.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें