बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने नयी कार एम4 कॉम्पिटिशन कूपे लाॅन्च की
नयी बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन कूपे अलग-अलग सुविधाओं के साथ एक बिल्कुल नए स्तर पर मजबूत और ‘स्ट्रीट' अनुभव प्रदान करती है.
लग्जरी वाहन निर्माता बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने अपनी नयी कार एम4 कॉम्पिटिशन कूपे पेश की है. दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 1.43 करोड़ रुपये है. बीएमडब्ल्यू के अनुसार, उच्च प्रदर्शन वाली यह स्पोर्ट्स कार आज से पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध है.
एम4 कॉम्पिटिशन कूपे अलग अनुभव की कार
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने बयान में कहा, पूरी तरह से नयी बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन कूपे अलग-अलग सुविधाओं के साथ एक बिल्कुल नए स्तर पर मजबूत और ‘स्ट्रीट’ अनुभव प्रदान करती है.
The fearless all-new BMW M4 Competition is here.
Feel the adrenaline rush with the most powerful M Twin Power Turbo 6-cylinder inline engine yet, and the latest BMW M xDrive system. #TheM4Competition #TheFearlessTo know more, visit https://t.co/0eURMu1ZZT pic.twitter.com/JwOXSTbO2L
— BMW India (@bmwindia) February 10, 2022
3.5 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ लेगा
कंपनी के अनुसार, इस कार में तीन लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 510 हॉर्स पावर की क्षमता पर 3.5 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ सकता है.
Also Read: सौरमंडल में घूम रहा है अबतक खोजा गया सबसे बड़ा धूमकेतु बर्नैडिनेली -बनर्स्ट्रीन
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.