23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड बादशाह शाहरूख खान डार्क फैंटेसी के बने ब्रांड एंबेसडर

कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि यह अनूठी पेशकश रोजमर्रा के जीवन में अपनी एक फैंटेसी को सच बनाने की चाहत को देखते हुए तैयार की गई है. इस नई सोच के साथ यह ब्रांड अलग-अलग वर्ग के उपभोक्ताओं को कभी भी, कहीं भी अपनी निजी फैंटेसी की उड़ान भरने के लिए बढ़ावा देना चाहता है.

नई दिल्ली : बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान को डार्क फैंटेसी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. सनफिस्ट डार्क फैंटेसी ने अपने ब्रांड के नए चेहरे के रूप में ‘किंग ऑफ फैंटेसी’ शाहरुख खान के साथ एक नई रोमांचक यात्रा शुरू करने की घोषणा की है. सनफिस्ट डार्क फैंटेसी ने अपनी नई ब्रांड पेशकश ‘सनफिस्ट डार्क फैंटेसी- हर दिल की फैंटेसी‘ जारी की है. इसका लक्ष्य उपभोक्ताओं के साथ मजबूत जुड़ाव स्थापित करना है.

हर दिल की फैंटेसी के साथ नए सफर की शुरुआत

कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि यह अनूठी पेशकश रोजमर्रा के जीवन में अपनी एक फैंटेसी को सच बनाने की चाहत को देखते हुए तैयार की गई है. इस नई सोच के साथ यह ब्रांड अलग-अलग वर्ग के उपभोक्ताओं को कभी भी, कहीं भी अपनी निजी फैंटेसी की उड़ान भरने के लिए बढ़ावा देना चाहता है. ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ ने अब ‘किंग ऑफ बिस्किट्स’ से हाथ मिलाया है. सनफिस्ट डार्क फैंटेसी ने ‘हर दिल की फैंटेसी’ का नया सफर शुरु करते हुए, अपने उपभोक्ताओं को शाहरुख खान के आकर्षण और अपने बिस्किट्स के मनमोहक स्वाद के साथ एक अद्भुत दुनिया की सैर के लिए आमंत्रित किया है.

जीवन का यादगार अनुभव बनाने की कोशिश

शाहरुख खान के साथ इस रोमांचक भागीदारी के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए सनफिस्ट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (बिस्किट्स एंड केक क्लस्टर) आईटीसी फूड्स अली हैरिस शेरे ने कहा कि हम किंग ऑफ बॉलीवुड शाहरूख खान को सनफिस्ट डार्क फैंटेसी का चेहरा बनाते हुए बेहद उत्साहित हैं. वे एक विशाल शख्सियत हैं. उनका आकर्षण, प्रभाव और कल्पनाओं से बड़ा व्यक्तित्व हमारे ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें एक आदर्श विकल्प बनाता है. इस भागीदारी के साथ, हमें अपने ब्रांड की उपस्थिति बढ़ाने और उपभोक्तों के साथ जुड़ाव को अधिक मजबूत बनानेका पूरा भरोसा है. हमारा लक्ष्य साथ मिलकर लोगों को एक असाधारण सफर पर ले जाना है. इसमें उनकी फैंटेसी को बढ़ावा मिलता है, ताकि यह जीवन का एक यादगार अनुभव बन जाए.

डार्क फैंटेसी के साथ जुड़कर बेहद खुश : शाहरूख खान

शाहरुख खान ने सनफिस्ट डार्क फैंटेसी के साथ जुड़ने पर कहा कि मैं सनफिस्ट डार्क फैंटेसी के साथ जुड़कर बेहद खुश हूं. यह एक ऐसा ब्रांड है, जो वास्तव में हम सभी को पसंद है. ब्रांड की नई पेशकश ‘हर दिल की फैंटेसी’ मेरे साथ गहराई से जुड़ती है, क्योंकि यह लोगों को अलग-अलग सपने देखने, उन्हें सच बनाने और एक असाधारण जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करती है. यह एक ऐसा विचार है, जिसे मैं भी पूरी तरह स्वीकार करता हूं. मैं हर दिल की फैंटेसी को पूरा करने वाली इस रोमांचक और अनोखी यात्रा का हिस्सा बन कर बेहद खुश हूं.

Also Read: फैंस बनाने के लिए हास्य और मनोरंजन बहुत जरूरी है : शाहरूख खान

अभियान से दुनिया को मिलेगी नई रोशनी

एफसीबी उल्का के नेशनल क्रिएटिव डाइरेक्टर रोमी नायर ने शाहरुख खान और सनफिस्ट डार्क फैंटेसी के बीच इस रोमांचक भागीदारी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि हर किसी के दिल में अपना कोई अलग सा सपना यानि एक फैंटेसी होती है और हर दिल की फैंटेसी का जन्म इसी तथ्य के आधार पर हुआ है. यह कैंपेन लोगों को फैंटेसी की उड़ान भरने और फिर अपनी वास्तविक दुनिया में वापस आने के लिए प्रोत्साहित करता है. इस आइडिया को वास्तविकता में बदलने के लिए शाहरुख खान से बेहतर कौन हो सकता था, जो हमारे इंडिया की फैंटेसी हैं. यह कैंपेन शाहरुख को एक ऐसे अवतार में सामने लाता है, जिससे हम सभी प्यार करते हैं. वे इस केंपेन से पूरे भारत को अपने करिश्माई अंदाज में लुभाएंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें