IRCTC News Updates : कैपेसिटी से 150 फीसदी अधिक हुई टिकटों की बुकिंग, रेलवे को हुई 45.30 करोड़ रुपये की कमाई
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने गुरुवार को बताया कि अगले सात दिनों में यात्रा के लिए 45.30 करोड़ रुपये की टिकटें बुक करायी गयी हैं.
नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने गुरुवार को बताया कि अगले सात दिनों में यात्रा के लिए 45.30 करोड़ रुपये की टिकटें बुक करायी गयी हैं. उसने बताया कि बुधवार को विशेष ट्रेनों में 20,149 यात्रियों ने सफर किया और गुरुवार को चलने वाली 18 स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने का 25,737 यात्रियों का कार्यक्रम है. इन टिकटों से अभी तक कुल 45,30,09,675 रुपये का राजस्व एकत्रित किया गया है.
बुधवार को नौ ट्रेनों में 9,000 से अधिक यात्री सफर शुरू की : क्षमता से 87 फीसदी अधिक हुई टिकटों की बुकिंग : अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने दिल्ली तथा देश के प्रमुख शहरों के बीच 12 मई से अपनी विशेष यात्री सेवाएं फिर से शुरू की थीं. बुधवार को 9 ट्रेनों में 9,000 से अधिक यात्री राष्ट्रीय राजधानी से रवाना हुए.
बिहार के लिए क्षमता से 87 फीसदी अधिक बुकिंग : समाचार एजेंसी भाषा को मिले आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को दिल्ली से रवाना होने वाली नौ ट्रेनों में हावड़ा, जम्मू, तिरुवनंतपुरम, चेन्नई, डिब्रूगढ़, मुंबई, रांची तथा अहमदाबाद के लिए रवाना होने वाली आठ ट्रेनों में क्षमता से अधिक बुकिंग हुई. आंकड़ों से पता चलता है कि केवल बिहार की राजधानी पटना जाने वाली ट्रेन में क्षमता से 87 फीसदी की बुकिंग हुई.
नयी दिल्ली से चेन्नई के लिए 150 फीसदी ज्यादा बिके टिकट : बुधवार को रवाना होने वाली नौ ट्रेनों में से हावड़ा-नयी दिल्ली ट्रेन में 1,377 यात्रियों ने बुकिंग करायी, जो ट्रेन की क्षमता का 122 फीसदी है. नयी दिल्ली-तिरुवनंतपुरम विशेष ट्रेन में 133 फीसदी और नयी दिल्ली-चेन्नई ट्रेन में 150 फीसदी बुकिंग करायी गयी. इसी तरह, नयी दिल्ली-जम्मू तवी विशेष ट्रेन 109 फीसदी क्षमता के साथ चली, नयी दिल्ली-रांची ट्रेन में 115 फीसदी बुकिंग करायी गयी. नयी दिल्ली-मुंबई सेंट्रल ट्रेन में 117 फीसदी, नयी दिल्ली-अहमदाबाद ट्रेन में 102 फीसदी और नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ ट्रेन में 133 फीसदी बुकिंग करायी गयी.
नयी दिल्ली-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस में क्षमता से कम सवारियों किया सफर : एक अधिकारी ने बताया कि क्षमता से अधिक बुकिंग का यह मतलब नहीं है कि यात्री गलियारों में खड़े रहें. इसका बस यह मतलब है कि ट्रेन के चलते वक्त लोगों की आवाजाही रही. लोग बीच-बीच में स्टेशनों पर चढ़े और उतरे तथा कई लोगों ने बुकिंग करायी. दिल्ली से बुधवार को रवाना होने वाली केवल एक ट्रेन अपनी पूरी क्षमता के साथ नहीं चली और वह थी नयी दिल्ली-राजेंद्र नगर (पटना) ट्रेन. इसमें 1,239 यात्रियों के सफर करने की क्षमता थी, लेकिन वह केवल 1,077 यात्रियों को लेकर गयी. अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन में क्षमता से कम बुकिंग होने के पीछे यह वजह हो सकती है कि बिहार के लिए पहले से ही 100 से अधिक ट्रेनें हैं, जो एक मई से मजदूरों को उनके गंतव्य लेकर गयी हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.