नयी दिल्ली : इंटरनेट कंपनियों ने हाईस्पीड प्लान में एक जीबी तक की स्पीड उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी प्लान हैं, जो इंटरनेट कंपनियां अपने ग्राहकों को 500 एमबीपीएस की स्पीड उपलब्ध करा रही हैं. इनमें जियो फाइबर, टाटा स्काई और स्पेक्ट्रा के प्लान्स शामिल हैं.
मालूम हो कि कोरोना महामारी के कारण देश में लगाये गये लॉकडाउन को लेकर कई कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी जा रही है. स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों के छात्र भी घर पर ही रह कर ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में हाईस्पीड इंटरनेट की मांग बढ़ गयी है.
जियो फाइबर का 500 एमबीपीएस की स्पीड के प्लान के साथ उपयोगकर्ताओं को और भी कई सुविधाएं दी जा रही हैं. जियो फाइबर के 500 एमबीपीएस की स्पीड वाले प्लान की कीमत 2,499 रुपये प्रतिमाह है. जियो फाइबर के इस प्लान में ओटीटी प्लेटफॉर्म की सुविधाएं भी दी जा रही हैं.
उपयोगकर्ताओं को इस प्लान में नेटफ्लिक्स, डिज्नी+हॉट स्टार, जी5 प्रीमियम और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी एक माह के लिए दिया जा रहा है. साथ ही उपयोगकर्ताओं को फ्री वॉयस कॉलिंग के साथ फ्री सेट-टॉप बॉक्स भी दिया जा रहा है.
वहीं, टाटा स्काई के ब्रॉडबैंड के 500 एमबीपीएस प्लान की कीमत 2,300 रुपये प्रतिमाह हैं. साथ ही प्रतिमाह 3,300 जीबी डेटा दिया जा रहा है. हालांकि, इस प्लान के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म की सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. टाटा स्काई ने अपने ब्रॉडबैंड नेटवर्क का 99.9 फीसदी अपटाइम होने का दावा किया है.
इसके अलावा स्पेक्ट्रा का 500 एमबीपीएस की स्पीड वाला ब्रॉडबैंड प्लान सबसे सस्ता है. यह प्लान मात्र 1,599 रुपये प्रतिमाह में ही आ जाता है. उपयोगकर्ताओं को 500 एमबीपीएस की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा भी उपलब्ध कराया जा रहा है. हालांकि, इस प्लान के लिए आपको दो हजार रुपये का सिक्योरिटी डिपोजिट (रिफंडेबल) और इंस्टॉलेशन चार्ज एक हजार रुपये देना पड़ेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.