13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSE MCap: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने बनाया रिकॉर्ड, मार्केट कैप 400 लाख करोड़ रुपये के पहुंचा पार

BSE MCap: भारतीय शेयर बाजार में एतिहासिक तेजी का दौर जारी है. इस बीच, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कंपनियों का मार्केट कैप 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा गया है. इसके साथ ही, सेक्स पहली बार 74,673.84 अंक का और निफ्टी 22,630.90 अंक के रिकॉर्ड स्तर के पार निकल गया है. इससे पहले, बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले साल जुलाई में 300 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गया था.

BSE MCap: भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले कारोबारी दिन एक नया रिकॉर्ड बनाया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (BSE M-Cap) 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. नये वित्त वर्ष में एक्सचेंज ने सर्वकालिक उच्च स्तर हासिल कर लिया गया है. इसके साथ ही, आज सेंसेक्स और निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है. सेंसेक्स पहली बार 74,673.84 अंक का और निफ्टी 22,630.90 अंक के रिकॉर्ड स्तर के पार निकल गया है. पिछले एक साल में घरेलू बाजार में लगभग 25 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. बता दें कि इससे पहले, बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले साल जुलाई में 300 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गया था.

कैसा है सेंसेक्स का हाल

सेंसेक्स पर लिस्ट कंपनियों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. सुबह के कारोबार में 3289 कंपनियों ने ट्रेड किया. इसमें 1936 कंपनियों के स्टॉक फायदे में रहे. जबकि, 1205 कंपनियों के स्टॉक नुकसान में रहे. 148 कंपनियों के स्टॉक में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला. 198 शेयरों ने अपर सर्किट लगा दिख रहा है. सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे. विप्रो, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों को नुकसान हुआ.

Also Read: Adani Group का मेगा प्लान! 2.3 लाख करोड़ इस सेक्टर में करेगें निवेश, स्टॉक में दिखा एक्शन

क्या है अन्य बाजारों की स्थिति

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की225 फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मुख्यत: सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.93 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,659.27 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें