Loading election data...

कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, सेंसेक्स ने लगाया 1,688 अंक का गोता, मारुति- टाटा स्टील को नुकसान

कोरोना वायरस के नये वैरिएंट के आने की सूचना से वैश्विक बाजारों में चिंता बढ़ी और बिकवाली के साथ घरेलू बाजार में गिरावट आयी. सेंसेक्स के शेयरों में छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ इंडसइंड बैंक सर्वाधिक नुकसान में रहा

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2021 5:36 PM

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के लिए आज का दिन निराश करने वाला रहा और आज बीएसई सेंसेक्स 1,688 अंक लुढ़क कर 57,107.15 और एनएसई निफ्टी 509.80 अंक की गिरावट के साथ 17,026.45 अंक पर बंद हुआ.

जानकारों का कहना है कि कोरोना वायरस के नये वैरिएंट के आने की सूचना से वैश्विक बाजारों में चिंता बढ़ी और बिकवाली के साथ घरेलू बाजार में गिरावट आयी. सेंसेक्स के शेयरों में छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ इंडसइंड बैंक सर्वाधिक नुकसान में रहा. इसके अलावा, मारुति, टाटा स्टील, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और टाइटन को भी आज बड़ा झटका लगा.

इतनी बड़ी गिरावट के बावजूद जो कंपनी लाभ में रही उनमें प्रमुख हैं डॉ रेड्डीज और नेस्ले इंडिया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में इस सप्ताह करीब चार प्रतिशत की गिरावट आयी. दोनों सूचकांक अपने उच्चतम स्तर से करीब आठ प्रतिशत नीचे आ गये हैं. शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत ही खस्ताहाल रही.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 800 अंक से अधिक टूटा. वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख और विदेशी फंड के आउटफ्लों की वजह से यह स्थिति दिखी. 30 शेयरों वाला सूचकांक 810.29 अंक या 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,984.80 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 245.15 अंक या 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 17,291.10 पर आ गया.

Also Read: दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस के चार बोगी में लगी आग, मची -चीख पुकार, एमपी के मुरैना में हुई दुर्घटना
मारुति-टाटा सहित इन कंपनियों को हुआ नुकसान

मारुति के शेयर में आज लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी, इनके अलावा बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील का शेयर गिरा. बात अगर लाभ लेने वालों की करें तो डॉ रेड्डीज और सन फार्मा के शेयर ऊपर चढ़े. पिछले सत्र में, सेंसेक्स 454.10 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 58,795.09 पर और निफ्टी 121.20 अंक या 0.70 प्रतिशत बढ़कर 17,536.25 पर बंद हुआ था.

सोने का भाव चढ़ा

वहीं आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 570 रुपये की तेजी देखी गयी. आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमत में तेजी तथा डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 570 रुपये चढ़ा.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version