बढ़त के साथ 52,586 के स्कोर पर पहुंचा सेंसेक्स, रिलायंस, ओएनजीसी और बैंकिंग के शेयरों में तेजी

मुंबई : इक्विटी बाजारों में तेजी के कारण आज शेयर बाजार (Share Market) के शुरुआती कारोबार में तेजी का रूख रहा. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स (BSE Sensex) 250 अंक की तेजी के साथ 52,578.07 के स्कोर पर पहुंच गया. इसी तरह, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 72 अंक या 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,809.75 पर पहुंच गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2021 11:03 AM

मुंबई : इक्विटी बाजारों में तेजी के कारण आज शेयर बाजार (Share Market) के शुरुआती कारोबार में तेजी का रूख रहा. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स (BSE Sensex) 250 अंक की तेजी के साथ 52,578.07 के स्कोर पर पहुंच गया. इसी तरह, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 72 अंक या 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,809.75 पर पहुंच गया.

सुबह करीब साढ़े दस बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 286 अंकों की बढ़त के साथ 52,586 के स्कोर पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 78 अंकों की बढ़त के साथ 15,816 पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में तेजी का रूख देखने को मिल रहा है.

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो फीसदी की तेजी पावरग्रिड सेक्टर में देखने को मिल रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, सन फार्मा, इंफोसिस और एचडीएफसी में भी बढ़त जारी है. बजाज फिनसर्व, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, टाइटन और टेक महिंद्रा लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

Also Read: Bajaj Finance News : बजाज फाइनेंस FD में निवेश करें

बता दें कि गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 358.83 अंककी बढ़त के साथ 52,300.47 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी 102.40 अंक की बढ़त के साथ 15,737.75 पर बंद हुआ. पीटीआई भाषा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को सकल आधार पर 1,329.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी. यह 72.12 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version