20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSNL यूजर्स को दे रही 4 महीने तक की Broadband सर्विस मुफ्त, जानें कैसे ले सकते हैं लाभ

बीएसएनएल एक शानदार ऑफर लेकर आयी है. इस ऑफऱ के तहत ग्राहकों को चार महीने के लिए मुफ्त में ब्रॉडबैंड सर्विस दी जा रही है. इस धमाकेदार ऑफर का लाभ किन्हें और कैसे मिल सकता है आइये जानते हैं.

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल एक शानदार ऑफर लेकर आयी है. इस ऑफऱ के तहत ग्राहकों को चार महीने के लिए मुफ्त में ब्रॉडबैंड सर्विस दी जा रही है. इस धमाकेदार ऑफर का लाभ किन्हें और कैसे मिल सकता है आइये जानते हैं.

किसे मिलेगा ऑफर का लाभ
Also Read: 5G से 50 गुणा तेज 6G नेटवर्क पर काम करेगा BSNL, सचिव ने C-DOT को दिये ये निर्देश

बीएसएनल अपने भारत फाइबर और डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (DSL) यूजर्स को 4 महीने तक मुफ्त में ब्रॉडबैंड सर्विस दे रहा है. यह ऑफर बीएसएनएल लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड ओवर वाई-फाई सब्सक्राइबर्स के लिए भी लागू है जो देशभर के किसी भी शहर में लागू है. इसके लिए एक ही बार में 36 महीने का रेंटल यानी पैमेंट करना होगा. इसके बाद यूजर्स को 36 महीने के पैसों में पूरे 40 महीने की सर्विस मिलेगी.

Also Read: बीएसएनल, एयरटेल समेत कई कंपनियों ने नेपाल जाने वाले कॉल दरों में की भारी कटौती

कंपनी अपने BSNL Broadband यूजर्स को 24 महीने का एडवांस रेंट देने पर 3 महीने की मुफ्त सर्विस दे रही है. एक साल का एडवांस पेमेंट देने पर एक महीने की फ्री सर्विस मिल रही है. इसके लिए आपको बीएसएनएल के इस ऑफर की आधिक जानकारी के लिए बीएसएनएल की वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1800003451500 पर कॉल कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें