24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSNL ने रचा इतिहास, 17 साल बाद ₹262 करोड़ का मुनाफा, एयरटेल-जियो की टेंशन बढ़ी

BSNL ने 17 वर्षों में पहली बार मुनाफा दर्ज किया है, जिससे एयरटेल और जियो जैसी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में चिंता बढ़ गई है. तीसरी तिमाही में ₹262 करोड़ का लाभ दर्ज करते हुए, BSNL ने अपनी सेवा विस्तार, लागत नियंत्रण, और ग्राहक-केंद्रित सुधारों के माध्यम से यह उपलब्धि हासिल की है.

BSNL: भारत सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम सेवा प्रदाता भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 262 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. यह 2007 के बाद पहली बार है जब कंपनी ने लाभ कमाया है.

नवाचार और नेटवर्क विस्तार बना सफलता की कुंजी

BSNL की इस उपलब्धि के पीछे नवाचार, नेटवर्क विस्तार, लागत नियंत्रण और ग्राहक केंद्रित सेवाओं में सुधार मुख्य कारण रहे. कंपनी ने अपनी सभी प्रमुख सेवाओं—सेलुलर मोबिलिटी, FTTH और लीज़ लाइन में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की. केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि BSNL के ग्राहकों की संख्या जून 2024 में 8.4 करोड़ से बढ़कर दिसंबर 2024 में करीब 9 करोड़ हो गई है. उन्होंने यह भी बताया कि 100,000 नियोजित टावरों में से 75,000 स्थापित हो चुके हैं और 65,000 से अधिक टावर चालू कर दिए गए हैं. जून 2025 तक सभी टावरों को सक्रिय कर दिया जाएगा.

खर्चों में कटौती और राजस्व में वृद्धि

BSNL के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) ए. रॉबर्ट जे. रवि ने बताया कि कंपनी के वित्तीय लागत और कुल खर्चों में उल्लेखनीय कमी आई है, जिससे पिछले वर्ष की तुलना में 1,800 करोड़ रुपये से अधिक घाटा कम हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी के राजस्व में 20% से अधिक की वृद्धि होने की उम्मीद है.

ग्राहकों के लिए नई सुविधाएं और सेवाएं

BSNL अपने उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव देने के लिए कई नई सेवाएं लेकर आया है, जिनमें शामिल हैं:

  • नेशनल वाईफाई रोमिंग (National WiFi Roaming)
  • BiTV – सभी मोबाइल ग्राहकों के लिए मुफ्त मनोरंजन सेवा
  • IFTTV – FTTH ग्राहकों के लिए विशेष सेवा

BSNL की नई रणनीति और भविष्य की योजनाएं

BSNL अपने सेवा की गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि पर लगातार ध्यान केंद्रित कर रहा है. कंपनी की यह वापसी भारत के दूरसंचार क्षेत्र में एक मजबूत सरकारी उपस्थिति को पुनर्स्थापित करने में मदद करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार BSNL को पुनः लाभदायक बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है.

Also Read : वेलेंटाइन डे के बाद चांदी के दाम ₹1 लाख के पार, सोना भी महंगा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें