23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उड़ान में इंटरनेट व कॉल की सुविधा देगा बीएसएनएल

इनमारसैट टर्मिनल का उपयोग कर एयरलाइन के लिए उड़ानों के दौरान तथा समुद्री जहाजों को उच्च गति की संपर्क सुविधा दी जा सकेगी. ब्रिटेन की मोबाइल सैटेलाइट संचार कंपनी इनमारसैट ने बुधवार को यह घोषणा की.

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनल को देश में इनमारसैट के ग्लोबल एक्सप्रेस (जीएक्स) मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाओं की पेशकश को लेकर लाइसेंस मिला है. इससे इनमारसैट टर्मिनल का उपयोग कर एयरलाइन के लिए उड़ानों के दौरान तथा समुद्री जहाजों को उच्च गति की संपर्क सुविधा दी जा सकेगी. ब्रिटेन की मोबाइल सैटेलाइट संचार कंपनी इनमारसैट ने बुधवार को यह घोषणा की.

इनमारसैट इंडिया के प्रबंध निदेशक गौतम शर्मा ने कहा कि इससे 50 एमबीपीएस की क्षमता उपलब्ध हो सकेगी. जीएक्स सेवा की शुरुआत के साथ भारतीय घरेलू एयरलाइंस और अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियां देश के ऊपर से उड़ान के दौरान उच्च गति की संपर्क सुविधा प्रदान कर सकेंगी.

Also Read: BSNL Recruitment 2021: बीएसएनएल ने निकाली निभिन्न पदों पर नियुक्ति, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

साथ ही यात्री इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे, सोशल मीडिया मंचों का उपयोग कर सकेंगे और ई-मेल आसानी से भेज सकेंगे. इतना ही नहीं वे उड़ान के दौरान ऐप के जरिये कॉल भी कर सकेंगे.

जीएक्स सेवाएं सभी भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी. इसका मतलब है कि भारतीय विमानन कंपनियां देश और विदेश में उड़ान के दौरान संपर्क सुविधा के लिए जीएक्स का उपयोग कर सकेंगी.

Also Read: बीएसएनएल के ऑप्टिकल फाइबर की बिक्री के खिलाफ वर्कर्स यूनियन का विरोध, कल लंच आवर में किया जाएगा प्रदर्शन
नवंबर से शुरू हो सकती है सुविधा, शुल्क तय नहीं

बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने कहा कि इस सेवा के लिए शुल्क का निर्धारण अभी नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल नवंबर से इन सेवाओं के साथ पूरी तरह से तैयार होगी. यह सुविधा सरकार और अन्य यूजर्स को पेश की जायेंगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें