Budget 2021 effect on Share Market: बजट के बाद शेयर बाजार में दीवाली, सेंसेक्स-निफ्टी में भारी उछाल

मुंबई : बजट के प्रावधानों से शेयर बाजार में खुशी की लहर है. बाजार आज करीब 1300 के बढ़त के साथ खुला. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 49,600 के पार ट्रेंड कर रहा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 700 से ज्यादा अंकों के उछाल के साथ 14500 के ऊपर खुला है. करीब 10 बजे सेंसेक्स में 1306 अंक या 2.69 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. वहीं निफ्टी में 388 अंक या 2.75 फीसदी के बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2021 10:26 AM
an image

मुंबई : बजट के प्रावधानों से शेयर बाजार में खुशी की लहर है. बाजार आज करीब 1300 के बढ़त के साथ खुला. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 49,600 के पार ट्रेंड कर रहा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 700 से ज्यादा अंकों के उछाल के साथ 14500 के ऊपर खुला है. करीब 10 बजे सेंसेक्स में 1306 अंक या 2.69 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. वहीं निफ्टी में 388 अंक या 2.75 फीसदी के बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.

इस बढ़त के साथ निफ्टी 14,669 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स की बात करें तो यह 49,871 अंक पर पहुंच गया. बता दें कि बजट में कर की दरें बढ़ाने से बचते हुए बुनियादी संरचना, स्वास्थ्य सेवाओं तथा कृषि क्षेत्र पर अधिक खर्च का प्रस्ताव किया गया है. इससे उत्साहित लिवाली के समर्थन से प्रमुख शेयर सूचकांकों ने अपनी दूसरी सबसे बड़ी छलांग लगायी.

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कल यानी सोमवार को एक समय 48,764.40 अंक के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अंत में यह 2,314.84 अंक यानी पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,600.61 अंक पर बंद हुआ. यह सेंसेक्स की दूसरी सबसे बड़ी छलांग रही तथा करीब 10 महीने का यह सबसे अच्छा दिन रहा. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 646.60 अंक यानी 4.74 प्रतिशत बढ़कर 14,281.20 अंक पर बंद हुआ.

Also Read: BUDGET 2021 Highlights : बजट की हर बड़ी खबर, रिएक्शन, ओपिनियन और वीडियो यहां एक साथ देखें

बैंकिंग व वित्तीय कंपनियों के शेयरों ने तेजी की अगुवाई की. हालांकि बाजार में व्यापक स्तर पर खरीदारी देखी गयी. सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक सर्वाधिक 14.75 प्रतिशत के फायदे में रहा. आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, एलएंडटी और एचडीएफसी के शेयरों में तेजी रही. इनके विपरीत सिर्फ तीन कंपनियों डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 3.70 गिरावट में रहे.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च को दो गुना से अधिक करने का प्रस्ताव किया. इसके अलावा पूंजीगत व्यय को बढ़ाकर 5.54 लाख करोड़ रुपये करने तथा किसानों की आय बेहतर बनाने के लिए कुछ उत्पादों पर 100 प्रतिशत तक कृषि बुनियादी संरचना उपकर लगाने का प्रस्ताव किया गया है. हालांकि उपभोक्ताओं पर बोझ कम करने के लिए इन उत्पादों पर सीमा शुल्क को कम किया गया है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version