बजट 2023-24: ‘समावेशी विकास’ समेत 7 प्राथमिकताओं पर काम करेगी सरकार, बजट में बोलीं वित्त मंत्री

बजट 2023-24: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारा आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसरों को सुविधाजनक बनाने, विकास और रोजगार सृजन को तेज गति प्रदान करने का है. वित्त मंत्री ने इस दौरान सात प्राथमिकताओं पर भी जोर दिया. जिन प्राथमिकताओं को उन्होंने अपने बजट में जिक्र किया वो इस प्रकार हैं.

By Pritish Sahay | February 1, 2023 12:09 PM
an image

बजट 2023-24: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन आज यानी बुधवार को देश का आम बजट 2023-24 पेश कर रही हैं. बजट सत्र में बोलते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारा आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसरों को सुविधाजनक बनाने, विकास और रोजगार सृजन को तेज गति प्रदान करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने पर केंद्रित है. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सात प्राथमिकताओं पर भी जोर दिया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामनणने जिन सात प्राथमिकताओं का अपने बजट में जिक्र किया उनमें वो इस प्रकार हैं.

सबका साथ सबका विकास : अपने भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केन्द्र सरकार वित्त वर्ष 2023-24 में सबका साथ सबका विकास के फॉर्मूले पर काम करेगी.

समावेशी विकास: अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बार के बबजट में सरकार ने जिन सात प्राथमिकताओं को तय किया है उनमें समावेशी विकास भी शामिल है. वित्त मंत्री ने बीते दिन मंगलवार को आर्थिक सर्वेक्षण के दौरान भी कहा था कि भारत का विकास समावेशी रहा है, क्योंकि इसमें रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

वंचितों को वरीयता: अपने भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार सात प्राथमिकताओं के तहत वंचितों को वरीयता देगी. गौरतलब है कि कई ऐसे लोग हैं जो सरकारी सुविधाएं पाने से वंचित रह जाते हैं. सरकार अब प्राथमिकता के आधार पर वंचितों को वरीदता देने की कोशिश कर रही है.

बुनियादी ढांचे और निवेश: इस बार के अपने बजट में सरकार बुनियादी ढांचे और निवेश पर जोर दे रही है. सदन में वित्त मंत्री ने बताया कि प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक हो गई है. यह अब बढ़कर 1.97 लाख रुपये है. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है. ऐसे में बुनियादी ढांचे का विकास और निवेश से इसमें और बढ़ोत्तरी होगी.

हरित विकास: सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया ने बताया देश में हरित विकास के लिए सरकार काम कर रही है. इसके लिए सरकार हरित खेती, हरित ईंधन पर जोर दे रही है.

कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेगी. बता देश देश में आबादी का एक बड़ी हिस्सा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कृषि कार्य से जुड़ा है. अब सरकार का मकसद कृषि में स्टार्टअप शुरू करना है.

सबका साथ सबका विकास : अपने भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार वित्त वर्ष 2023-24 में युवा शक्ति के बेहतर इस्तेमाल और उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए कृतसंकल्प है. उन्होंने कहा कि इसके लिए टूरिज्म समेत अन्य क्षेत्रों में उन्हें रोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा.

वित्तीय क्षेत्र: वित्तीय क्षेत्र के विकास के लिए सरकार केवाई प्रोसेस को और आसान किया जाएगा और इसे पूरी तरह डिजिटल किया जाएगा. वन स्टॉप सॉल्यूशन और आइडेंटिटी और एड्रेस के लिए किया जाएगा.

Exit mobile version