Budget 2023: PM मोदी ने कहा, ‘बजट से मजबूत नींव का निर्माण’, महंगाई पर चर्चा को तरसा विपक्ष, देखें प्रतिक्रिया
केंद्रीय बजट 2023 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में पेश किया जिसपर अब प्रतिक्रिया आने लगे है. इस बजट में नई कर व्यवस्था में बदलाव करते हुए ऐलान किया है. अब 7 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. ऐसे में मोदी सरकार 2.0 के अंतिम बजट पर राजनीतिक दलों की क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आ रही है. देखें,
Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया. केंद्र सरकार के कार्यकाल के आखिरी बजट पर कई राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. जहां सत्ता पक्ष इस बजट को जनता के हित में बता रही है वहीं, विपक्ष की ओर से इस बजट को फेल कहा जा रहा है. इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करीब 10 बजकर 10 मिनट पर सदन में बजट मंजूरी के लिए कैबिनेट बैठक की. इस बार के बजट में कई ऐसी घोषणाएं की गयी है जो आम लोगों को राहत पहुंचाने वाली है. नई कर व्यवस्था में बदलाव, इलेक्ट्रिक वाहन, टीवी, कैमरा और लेंस भी सस्ते कर दिए गए है.
बजट से मजबूत नींव का निर्माण होगा, पीएम मोदी ने कहाबजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि बजट से मजबूत नींव का निर्माण होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बजट से हर वर्ग का सपना पूरा होगा. आगे अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के निर्माण की मजबूत नींव रखेगा. यह बजट गरीब, मध्यम वर्ग, किसान सहित आकांक्षी समाज के सपनों को पूरा करेगा. आम बजट 2023 पर पीएम नरेंद्र मोदी उन्होंने कहा कि परंपरागत रूप से अपने हाथों से देश के लिए मेहनत करने वाले ‘विश्वकर्मा’ इस देश के निर्माता हैं। पहली बार ‘विश्वकर्मा’ के प्रशिक्षण और सहायता से संबंधित योजना बजट में लाई गई है.
First budget of Amrit Kaal will build a strong foundation for building a developed India. This budget will fulfil dreams of aspirational society including poor people, middle-class people, farmers: PM Narendra Modi on #UnionBudget2023
— ANI (@ANI) February 1, 2023
(Source: DD) pic.twitter.com/AkrIl5pr1h
आम बजट पेश होने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बजट से आत्मनिर्भर भारत के सपना पूरा होगा. सभी वर्गों को इस बार के बजट में ध्यान में रखा गया है. और विशेष तौर पर माध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए इस बार टैक्स बनाया गया है. वहीं, कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि बजट का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रपति के अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट की पुनरावृत्ति है…टैक्स में किसी भी तरह की कटौती का स्वागत है. लोगों के हाथ में पैसा देना अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका है.
बजट का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रपति के अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट की पुनरावृत्ति है…टैक्स में किसी भी तरह की कटौती का स्वागत है। लोगों के हाथ में पैसा देना अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका है: कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम, दिल्ली pic.twitter.com/OgLSOo2W3L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2023
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग को मदद दी गई है, सबको कुछ न कुछ दिया गया है. डेढ़ घंटे तक हमने बजट सुना अब हम इसपर बात करेंगे जब मौका आएगा. वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि बजट में कुछ चीजें अच्छी थी मैं इसे पूरी तरह नकारात्मक नहीं कहूंगा, लेकिन अभी भी कई सवाल उठते हैं. बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं था. सरकार मजदूरों के लिए क्या करने जा रही है? बेरोजगारी, महंगाई की बात भी नहीं की गई. भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी कहा कि आम आदमी के लिए ये बजट बहुत अच्छा है, ये एक ऐतिहासिक कदम है. मध्यम वर्ग को इस बजट से बहुत राहत मिलेगी.
बजट में मध्यम वर्ग को मदद दी गई है, सबको कुछ न कुछ दिया गया है। डेढ़ घंटे तक हमने बजट सुना अब हम इसपर बात करेंगे जब मौका आएगाः जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, दिल्ली pic.twitter.com/MwOUX64zVW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2023
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भी बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुझे लगता है अमृतकाल में ये हमारा रोडमैप है, हम दुनिया में अपनी अर्थव्यवस्था को 10वें से 5वें स्थान पर ले आए इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है. वहीं RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि मैंने वित्त मंत्री को कई बार कहा है कि जब भी बजट बनाए तो अनुच्छेद 39 को देख लें. संविधान से आंखें मूंद कर स्तुति गान वाला बजट बनाते हैं तो कुछ हासिल नहीं होगा. रोजगार के लिए आपने गोल-गोल बातें की. ये बजट खास लोगों का खास लोगों द्वारा खास तरह से बनाया बजट है.
मुझे लगता है अमृतकाल में ये हमारा रोडमैप है, हम दुनिया में अपनी अर्थव्यवस्था को 10वें से 5वें स्थान पर ले आए इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकताः केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, दिल्ली#Budget pic.twitter.com/fMg9Ve2g0k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2023
मैंने वित्त मंत्री को कई बार कहा है कि जब भी बजट बनाए तो अनुच्छेद 39 को देख लें। संविधान से आंखें मूंद कर स्तुति गान वाला बजट बनाते हैं तो कुछ हासिल नहीं होगा। रोजगार के लिए आपने गोल-गोल बातें की। ये बजट खास लोगों का खास लोगों द्वारा खास तरह से बनाया बजट है: RJD सांसद मनोज झा pic.twitter.com/R6b2NiENhO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2023
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमृतकाल का पहला बजट बहुत क्रांतिकारी है, ये समाज के हर वर्ग को राहत देने वाला है. विशेषकर मध्यम वर्ग को आयकर में राहत दी गई है, जो टैक्स स्लैब बनाया गया है वो राहत देने वाला है. युवा, महिला, वरिष्ठ नागरिक सभी को इस बजट में राहत दी गई है.
अमृतकाल का पहला बजट बहुत क्रांतिकारी है, ये समाज के हर वर्ग को राहत देने वाला है। विशेषकर मध्यम वर्ग को आयकर में राहत दी गई है, जो टैक्स स्लैब बनाया गया है वो राहत देने वाला है। युवा, महिला, वरिष्ठ नागरिक सभी को इस बजट में राहत दी गई हैः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर pic.twitter.com/TgYl2Hxd9Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2023
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस बजट से महिला का सम्मान बढ़ा, बच्चों और किशोरों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा से ज़िला स्तर पर बच्चे कैसे पढ़ेंगे और बढ़ेंगे इसका उल्लेख किया गया है. नारी शक्ति एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कैसे कर सकती है इसका प्रतिबिंब आज के बजट में दिखता है. ये बजट मध्यम वर्ग के हित में है, इससे भारत प्रफुल्लित है भले ही विपक्ष नाराज़ हो.
इस बजट से महिला का सम्मान बढ़ा, बच्चों और किशोरों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा से ज़िला स्तर पर बच्चे कैसे पढ़ेंगे और बढ़ेंगे इसका उल्लेख किया गया है। नारी शक्ति एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कैसे कर सकती है इसका प्रतिबिंब आज के बजट में दिखता हैः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी pic.twitter.com/VQ4iylKNY8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2023
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बजट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले बजट को आधार लेकर आगे बढ़ने की कोशिश की गई है. इसके अंदर अगले 25 सालों के लिए भारत कैसे आगे बढ़े उसकी नींव रखी गई है.
पिछले बजट को आधार लेकर आगे बढ़ने की कोशिश की गई है। इसके अंदर अगले 25 सालों के लिए भारत कैसे आगे बढ़े उसकी नींव रखी गई है: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, दिल्ली pic.twitter.com/3Un2vHYl7K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2023
सपा सांसद डिंपल यादव ने इस बजट को चुनावी बजट बताया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसानों के लिए कुछ नहीं है. किसानों की एमएसपी की बात नहीं की है. रेलवे को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया गया है. आधी से ज्यादा आबादी गांव में बसती है लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया है. ये बहुत ही निराशाजनक बजट है.
ये चुनावी बजट है, किसानों के लिए कुछ नहीं है। किसानों की एमएसपी की बात नहीं की है। रेलवे को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया गया है। आधी से ज्यादा आबादी गांव में बसती है लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया है। ये बहुत ही निराशाजनक बजट हैः सपा सांसद डिंपल यादव, दिल्ली #Budget2023 pic.twitter.com/1U4bSlnQzE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2023
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.