11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के उद्योगपतियों को कैसा लगा निर्मला सीतारमण के अमृतकाल का पहला अमृत बजट, दी ऐसी प्रतिक्रिया

सीआईआई झारखंड के चेयरमैन तापस साहू ने कहा है कि बजट विकासोन्मुख है. इससे विकास को गति मिलेगी. विकसित भारत की दिशा में यह बजट ले जायेगा. 33 फीसदी ज्यादा खर्च कर सरकार ने अपनी इच्छाशक्ति जतायी है.

Budget 2023: झारखंड के उद्योगपतियों ने आम बजट 2023 को बेहतर बजट बताया है. सीआईआई ने इसे विकासोन्मुखी बजट बताया है, तो एसके बेहरा ने कहा है कि यह एक बेहतरीन बजट है. राज्य सरकारें इससे लाभ उठा सकती हैं. वहीं, रमेश अग्रवाल ने कहा है कि बजट ठीक है, लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक्सपोर्ट के लिए और कुछ करना चाहिए था. निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद भवन में अमृतकाल का पहला अमृत बजट पेश किया.

बजट विकासोन्मुख : सीआआईआई झारखंड

सीआईआई झारखंड के चेयरमैन तापस साहू ने कहा है कि बजट विकासोन्मुख है. इससे विकास को गति मिलेगी. विकसित भारत की दिशा में यह बजट ले जायेगा. 33 फीसदी ज्यादा खर्च कर सरकार ने अपनी इच्छाशक्ति जतायी है. क्लीन एनर्जी से लेकर एग्रीकल्चर सेक्टर समेत इनकम टैक्स स्लैब में बढ़ोत्तरी कर सरकार ने सबका साथ सबका विकास के नारे को वाजिब ठहराने की कोशिश की है. यह स्वागत योगय बजट है.

बहुत बढ़िया बजट, राज्य सरकारें लाभ उठा सकती है : बेहरा

आरएसबी ग्रुप के वाइस चेयरमैन सह एमडी एसके बेहरा ने कहा है कि बजट काफी बेहतर है. गांव से लेकर शहर और औद्योगिक विकास की रेखा खींची गयी है. इसके जरिये रोड और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर जो खर्च किया जा रहा है. राज्यों को ब्याजमुक्त कर्ज देने की जो पेशकश की गयी है, वह स्वागत योग्य कदम है. राज्यों को इसका लाभ उठाकर विकास को रफ्तार दिया जाना चाहिए. डिफेंस पर खर्च करने का लाभ भी कंपनियों को होगा.

Also Read: Agriculture Budget 2023: एग्रीकल्चर एक्सलरेटर फंड की स्थापना एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण कदम, बोले पुष्कर लिमये
बजट ठीक, एक्सपोर्ट पर और कुछ करना चाहिए था : रमेश अग्रवाल

सीटीसी क्योसेरा के एमडी रमेश अग्रवाल ने कहा कि बजट काफी अच्छा है. लेकिन इसमें उम्मीद की जा रही थी कि आइटी और जीएसटी के कानूनों को थोड़ा और सरल किया जायेगा. इसके अलावा एक्सपोर्ट में भी और बेहतर किया जाना चाहिए था. वैसे मेरी नजर में इन कमियों को छोड़ दी जाये तो ओवरऑल बजट काफी अच्छा है.

सभी के लिए बजट अच्छा : आरके अग्रवाल

पीएम मॉल के सह पार्टनर आरके अग्रवाल ने कहा कि सबसे बेस्ट है यह बजट. आम लोगों से लेकर हर वर्ग का ख्याल इसमें रखा गया है. इससे लोगों को काफी लाभ होगा. कारोबारी लिहाज से भी यह बजट काफी बेहतर है.

Also Read: पीएम-किसान योजना के तहत 2.2 लाख करोड़ रुपये किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर किये : निर्मला सीतारमण

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें