24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2023 Jharkhand : खिलाड़ियों को बजट में आयुष्मान योजना का मिले लाभ, झारखंड खेल संघ सरकार से मांग

आगामी बजट को लेकर झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के कार्यालय में परिचर्चा का आयोजन हुआ. इस परिचर्चा में अधिकतर खेल से जुड़ी सुविधाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रावधानों पर जोर दिया. वहीं, राज्यस्तरीय खिलाड़ियों को आयुष्मान योजना का लाभ देने की मांग की गयी.

Budget 2023: खेल और खिलाड़ियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है इंफ्रास्ट्रक्चर और खेल से जुड़ी सुविधाएं. इसके लिए ही बजट में प्रावधान करना चाहिए. इसके अलावा राज्यस्तरीय मेडल विजेता खिलाड़ियों को भी आयुष्मान की सुविधा दी जाये, जिससे खिलाड़ी खुलकर खेल सकें. यह बात झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के कार्यालय में बजट पर आयोजित परिचर्चा के दौरान खेल संघ के पदाधिकारियों और कोच ने कही.

इंफ्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट करनेवाला बजट हो : डॉ मधुकांत पाठक

झारखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक ने कहा कि बजट ऐसा हो, जो इंफ्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट करे. इसके साथ ही राज्य में ट्रैक और स्टेडियम का प्रावधान बजट में होना चाहिए. जिला स्तर पर खिलाड़ियों को प्रमोट करने की योजना बजट में शामिल करनी चाहिए. वहीं, वीमेन फेस्टिवल को भी फिर से शुरू करना चाहिए, जो अब बंद है. सबसे अहम पहल स्टेट लेवल के मेडल विजेता खिलाड़ियों को आयुष्मान योजना से जोड़ने की होनी चाहिए. वहीं, वुशु के शिवेंद्र दुबे ने कहा कि कई इंटरनेशनल इवेंट का आयोजन होना है. इसके लिए खिलाड़ियों के लिए अधिक से अधिक ट्रेनिंग कैंप का प्रावधान बजट में होना चाहिए. कोच के लिए स्पेशल व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे उन्हें भी बेहतर सुविधा मिल सके.

बजट में ग्रास रूट पर खिलाड़ियों को सपोर्ट करने का हो प्रावधान

वहीं, एथलेटिक्स एसके पांडे ने कहा कि बजट में कोई ऐसी योजना होनी चाहिए, जिससे ग्रास रूट पर खिलाड़ियों को सपोर्ट मिल सके. इसके अलावा रेलवे में भी यात्रा के दौरान खिलाड़ियों को छूट मिलनी चाहिए. कुछ बोझ हल्का हो जायेगा. एथलेटक्स सिंकदर महतो ने कहा कि बजट में कुछ ऐसा प्रावधान हो कि स्कूली स्तर से ही खिलाड़ी सामने आएं. इसके लिए स्कूलों में खेल का मैदान बनाने की जरूरत है. वहीं हर खेल से एक-एक कोच को भी प्रमोट करने की जरूरत है. खिलाड़ियों का बेस तैयार होगा.

Also Read: ‌Union Budget 2023: झारखंड के छात्रों को कम ब्याज दर पर एजुकेशन लोन मिलने की उम्मीद

स्टेडियम की कमी को दूर करने के लिए बजट में हो प्रावधान

एथलेटिक्स बंधन टोप्पो ने कहा कि खिलाड़ियों के बेहतर अभ्यास के लिए सभी जिलों में केंद्र सरकार की मदद से ट्रैक बनाने की जरूरत है. इसके अलावा बजट में कुछ ऐसा प्रावधान हो, जिससे स्टेडियमों की कमी को दूर किया जा सके. इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए बेहतर कोच की व्यवस्था का प्रावधान बजट में हो. वहीं, एथलेटिक्स प्रभाकर ने कहा कि सुदूरवर्ती गांवों में खेल की योजनाएं चलाने की जरूरत है, जिससे गांव के वैसे बच्चे जो खेल से जुड़ना चाहते हैं, वह सामने आ सकें. ऐसी किसी योजना को बजट में शामिल करना चाहिए.

खिलाड़ियों के रोजगार पर भी ध्यान दें सरकार

एथलेटिक्स रवींद्र मुर्मू ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर खिलाड़ियों की पहली जरूरत है. झारखंड के साथ देश के कई ऐसे जिले हैं, जहां खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा नहीं मिल पाती है. इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो. वहीं, एथलेटिक्स सीडी सिंह ने कहा कि बजट में कुछ ऐसा प्रावधान होना चाहिए, जिससे खिलाड़ियों को फायदा हो सके. कई खिलाड़ी आर्थिक तंगी के कारण खेल छोड़ देते हैं, उनके रोजगार पर बात होनी चाहिए.

खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए

कोच शैलेश शर्मा ने कहा कि मेरे अनुसार खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए, जिससे सभी खिलाड़ी खेल सकें. इक्विपमेंट मंगवाने में भी खिलाड़ियों को छूट मिलनी चाहिए. वहीं, कोच आशु भाटिया ने कहा कि जूनियर स्तर पर खेलनेवाले खिलाड़ियों को भी भारत सरकार की ओर से कैश अवार्ड का प्रावधान बजट में होना चाहिए. कोच को भी प्रोत्साहित करने की जरूरत है.

Also Read: Budget 2023: बजट में रखा जाए हमारा भी ध्यान, बोले रांची के किसान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें