Budget 2023: भारत को अर्थव्यवस्था में सुस्ती की चिंता करने की जरूरत नहीं, मुख्य आर्थिक सलाहकार ने जताया भरोसा

आर्थिक सर्वेक्षण 2023 पर मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ वी अनंत नागेश्वरन ने मंगलवार को कहा कि अप्रैल से नवंबर 2022 तक सकल कर राजस्व में 15.5 फीसदी की वृद्धि हुई है. वहीं, FY23 की पहली 3 तिमाहियों में GST राजस्व के रूप में 13.40 लाख करोड़ रुपए एकत्र हुए.

By Samir Kumar | January 31, 2023 3:30 PM
an image

Budget 2023: आर्थिक सर्वेक्षण 2023 पर मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ वी अनंत नागेश्वरन ने मंगलवार को कहा कि भारत को अर्थव्यवस्था में सुस्ती की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार 6.4 फीसदी राजकोषीय घाटे की दिशा में आगे बढ़ रही है. अप्रैल से नवंबर 2022 तक सकल कर राजस्व में 15.5 फीसदी की वृद्धि हुई है. वहीं, FY23 की पहली 3 तिमाहियों में जीएसटी (GST) राजस्व के रूप में 13.40 लाख करोड़ रुपए एकत्र हुए.

FY22 में बढ़ा FDI फ्लो

मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ वी अनंत नागेश्वरन ने कहा कि वित्त वर्ष 2015 से वित्त वर्ष 2023 तक व्यवहार्यता अंतर वित्त पोषण योजना के तहत डीईए द्वारा 2982.4 करोड़ रुपए वितरित किए गए. उन्होंने कहा कि FY22 में एफडीआई (FDI) प्रवाह 21.3 बिलियन डॉलर था, जो FY21 से 76 फीसदी अधिक था. भारतीय फार्मास्युटिकल निर्यात ने FY21 में 24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. जबकि, सितंबर 2022 तक फार्मा सेक्टर में संचयी FDI 20 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया


अगले वित्तीय वर्ष में भारत की GDP ग्रोथ दर 6.1 % रहने का अनुमान

डॉ वी अनंत नागेश्वरन ने कहा कि IMF ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए भारत की अनुमानित जीडीपी वृद्धि दर 6.8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. अगले वित्तीय वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.1 फीसदी और 2024-25 में 6.8 फीसदी रहने का अनुमान IMF ने लगाया है. मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि अर्थव्यवस्था की रिकवरी पूरी हो गई है. गैर-बैंकिंग और कॉर्पोरेट क्षेत्रों में अब बैलेंस शीट अच्छी स्थिति में हैं. हमें अब महामारी से उबरने की बात नहीं करनी है, हमें अगले चरण की ओर देखना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version