23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2023 : खर्च से हैं परेशान और मंथली इनकम है कम, तो ऐसे बनायें अपने घर का बजट और करें स्मार्ट सेविंग

बजट बनाते वक्त सभी खर्चों का ब्यौरा तैयार कर लें. उसके बाद उसके लिए खर्च का हिसाब बनायें. जैसे अगर आपकी सैलरी 30,000 हजार रुपये मासिक है, तो आप इस तरह अपने खर्चों का बजट तैयार करें-

देश का बजट एक फरवरी 2023 को पेश किया जायेगा. यह बजट वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए होगा. इस बजट में इस बात का पूरा ब्यौरा होगा कि देश में कौन-कौन से लोककल्याणी योजनाएं चलेंगी, देश में किस मद में कितना खर्चा होगा, साथ ही इस बात की जानकारी भी दी जायेगी कि खर्च के लिए पैसा कहां से आयेगा. देश के बजट का उद्देश्य अपने नागरिकों के जीवन स्तर में सुधारकर उन्हें बेहतर जीवन प्रदान करना और एक लोककल्याणकारी राज्य की स्थापना होता है.

कम सैलरी में भी बचत संभव

लेकिन जब हम एक घर का बजट तय करते हैं तो हमारे पास खर्च के लिए मासिक वेतन होता है और उसी के अनुसार हम अपने खर्चों की योजना बनाते हैं और आड़े वक्त और बेहतर जीवनशैली के लिए बचत भी करते हैं. अक्सर लोग यह शिकायत करते नजर आते हैं कि हमारी सैलरी इतनी कम है और महंगाई इतनी अधिक की बचत हो ही नहीं पाता है.

बहुत जरूरी है सेविंग्स

हम सब इस बात से वाकिफ हैं कि बचत या सेविंग्स हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है. घर में महिलाएं जो बचत करती हैं, उसने एक बार भारत को मंदी से बचाया था. इसलिए बचत का महत्व बहुत अधिक है. आइए हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप कम आय में भी बचत करके आड़े वक्त में अपने परिवार को बचा सकते हैं और एक सुंदर जीवन जी सकते हैं.

ऐसे बनायें अपने घर का बजट

बजट बनाते वक्त सभी खर्चों का ब्यौरा तैयार कर लें. उसके बाद उसके लिए खर्च का हिसाब बनायें. जैसे अगर आपकी सैलरी 30,000 हजार रुपये मासिक है, तो आप इस तरह अपने खर्चों का बजट तैयार करें-

फूडिंग- 30प्रतिशत – 9000

हाउस रेंट- 20 प्रतिशत- 6000

फ्यूल एंड इलेक्ट्रिक बिल- 15 प्रतिशत- 4500

कपड़ों पर खर्च-10 प्रतिशत- 3000

एजुकेशन पर खर्च-10 प्रतिशत-3000

हेल्थ-5 प्रतिशत-1500

इंटरटेनमेंट-2.5 प्रतिशत-750

सेविंग-7.5 प्रतिशत-2250

कुल -30000

बचत से भविष्य होगा सुरक्षित

अगर आप इस तरह से अपने घर का बजट तैयार करेंगे तो आप एक साल में ही अपने एक महीने की सैलरी जितनी बजत कर लेंगे और फिर आप उस बचत को किसी अच्छे प्लान में इनवेस्ट कर सकते हैं. आज ही गांठ बांध लें और बचत को प्राथमिकता दें.

Also Read: अपने बैंक सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की झंझटों से पाना चाहते हैं मुक्ति, तो करना होगा ये जरूरी काम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें