Budget: बजट में मिला पूर्वोत्तर क्षेत्रों को तोहफा, आईपीपीबी खोलेंगी 100 से अधिक न‌ई शाखाएं

Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश कर रही है. इस बजट में अब तक बहुत सी घोषणाएं कर दी गई है. इस घोषणा में वित्त मंत्री ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए करीब आईपीपीबी के 100 से अधिक नई शाखाएं खोलने का ऐलान किया है.

By Nisha Bharti | July 23, 2024 12:35 PM
an image

Budget: वित्त मंत्री निर्माण सीतारमण आज 23 जुलाई 2024 को पूर्ण बजट पेश कर रही है. यह मोदी सरकार की सत्ता में वापसी के बाद तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है. पूरी देश की निगाहें इस बजट मैं होने वाली घोषणाओं पर टिकी हुई है. अभी तक वित्त मंत्री ने बजट 2024 में कई बड़े ऐलान किए हैं. निर्मला सीतारमण ने आज एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि देश के पूर्वोत्तर राज्यों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक करीब 100 से अधिक शाखाएं स्थापित करेंगी. इस ऐलान से करोड़ों लोगों को फायदा मिलेगा. ऐसे राज्यों में जहां अभी भी बैंकिंग सेवाओं से लोग वंचित है ऐसे क्षेत्र में वित्त समावेशन को बढ़ावा मिलेगा. आईपीपीबी वर्तमान में करोड़ों खाताओं का संचालन करता है और देश भर में इसकी लाखों शाखाएं मौजूद है. यह पहल उन लोगों के लिए लिया गया है जिन्हें बैंकिंग सुविधाएं तक पहुंचने में कठिनाई होती है. इस घोषणा से ग्रामीण और दूर दराज क्षेत्र में रहने वाले लोगों को फायदा पहुंचेगा. 

Also Read: Budget 2024 : सरकार का महिलाओं पर फोकस, प्रधानमंत्री के पैकेज से बढ़ाया जाएगा स्कील

इस पहल से होने वाले लाभ 

इस पहल से वित्तीय समावेशन में वृद्धि होगी. यह कदम उन लोगों के लिए उठाया गया है जो बैंकिंग सेवाओं से अभी भी वंचित है. लोगों को बेहतर वित्तीय सेवाएं मिलने से क्षेत्र अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. जिससे लोगों को बचत निवेश और उद्यमिता के अवसर का लाभ उठाने का मौका मिलेगा. साथ ही यह डिजिटल लेनदेन को भी बढ़ावा देगा. इस कदम से नई शाखाओं की स्थापना पर लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

Also Read: Budget 2024: रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए तीन स्कीमें लॉन्च, जानें कैसे होगा युवाओं को फायदा

Exit mobile version