22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2024: पेंशनधारियों को मिला सरकार से तोहफा, पारिवारिक पेंशन की लिमिट बढ़ी

Budget 2024: 23 जुलाई 2024 को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया गया. इस बजट में सरकार ने टैक्स रिजीम में बहुत से बदलाव किया. टैक्स स्लैब से लेकर स्टैंडर्ड डिडक्शन में बड़े बदलाव किए.

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्माण सीतारमण आज 23 जुलाई 2024 को पूर्ण बजट पेश किया है. यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया गया है . लोगों की निगाहें इस बजट पर बनी हुई है. इस बजट में निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किये हैं. इस बजट में सरकार ने स्टूडेंट्स, मिडिल क्लास ,किसान और अन्य सभी वर्गों के लिए कुछ ना कुछ जरूर शामिल किया. सरकार ने इस बार नौकरी पेशा लोगों को बड़ी राहत की खबर दी है. सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में कुछ बड़े बदलाव कर दिए हैं. पिछले कुछ वर्षों से टैक्स स्लैब में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यू टैक्स रिजीम के अंदर स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट बढ़ाकर 75,000 रुपए कर दिए हैं. पहले यह लिमिट ₹50000 थी. इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा की इनकम टैक्स प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा. 

Also Read: Budget 2024: सोना, चांदी और मोबाइल सस्ते, इन चीजों की बढ़ीं कीमतें

न्यू टैक्स रिजीम में इनकम टैक्स स्लैब 

इनकम टैक्सटैक्स
0-30%
3-75%
7-1210%
12-1515%
15+20%
New tax regime

Also Read: Budget 2024: बजट से मोबाइल यूजर्स को लगा झटका, बढ़ेंगे टैरिफ, 5G रोलआउट में हो सकती है देरी

ओल्ड टैक्स रिजीम में इनकम टैक्स स्लैब 

इनकम टैक्सटैक्स
0-2.50%
2.5-55%
5-1020%
10+30%
old tax regime

25 हजार रुपये की पारिवारिक पेंशन पर टैक्स

इसके साथ ही, निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किए गए बजट में पारिवारिक पेंशन की रकम को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अब 25,000 रुपये के पारिवारिक पेंशन पर टैक्स का भुगतान करना होगा. इसके अलावा, वित्त मंत्री ने एनपीएस के लिए नियोक्ता के अंशदान पर कटौती की सीमा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का ऐलान किया है.

Also Read: Budget 2024 for Education and Employment: रोजगार और शिक्षा के लिए ये सौगात, जानें कितना मिलेगा फायदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें