Budget 2024: सोना, चांदी और मोबाइल सस्ते, इन चीजों की बढ़ीं कीमतें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज नई मोदी सरकार का पहला बजट पेश किया. Budget 2024 में कई जरूरी वस्तुओं के कीमतों को कम किया गया है, साथ ही कुछ ऐसी वस्तुएं भी हैं जो पहले से महंगी हुई हैं.

By Abhishek Anand | July 23, 2024 2:12 PM
an image

आज 18वीं लोकसभा का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया इसके साथ ही. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार 7 बार बजट पेश करने का एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. इस बजट से आम लोगों को काफी उम्मीदें थी. इस बजट में कई बारीक चीजों पर फोकस किया गया. आइए जानते हैं बजट 2024-25 क्या कुछ सस्ता हुआ और कौन-कौन सी चीजें महंगी हुई.

जानिए कौन-कौन सी वस्तुएं सस्ती और महंगी हुईं:

  • लिथियम आयन बैटरी सस्ती हुई
  • 25 अहम खनिजों पर ड्यूटी खत्म
  • फिश फीड पर ड्यूटी घटी
  • हवाई में सफर करना अब महंगा हुआ
  • देश में बनने वाले चमड़े, कपड़ा और जूते सस्ते होंगे
  • सोना, चांदी पर 6% कम ड्यूटी
  • प्लेटिनम पर 6.4% ड्यूटी घटी
  • प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा
  • कैंसर के इलाज के लिए तीन और दवाओं पर कस्टम छूट
  • मोबाइल फोन, संबंधित पुर्जों, चार्जरों पर सीमा शुल्क घटाया
  • एक्सरे के ट्यूब पर छूट दी गई
  • मोबाइल फोन, चार्जर पर कस्टम ड्यूटी 15% तक कम हुई
  • पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी
  • पीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा
  • सिगरेट महंगी हुई

मोदी सरकार का 2014 के बाद से लगातार 13वां बजट है, जिसमें दो अंतरिम बजट शामिल हैं. इन 13 बजट में से आखिर के ये 7 बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किए हैं.

Also Read: Budget 2024: हाइब्रिड वाहनों को लेकर नहीं हुई कोई घोषणा, लिथियम आयन बैटरी सस्ती

Exit mobile version