Loading election data...

Budget 2024: मॉडल स्किल लोन के लिए मिलेंगे 7.5 लाख रुपए

बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 7.5 लाख रुपए तक के मॉडल स्किल लोन की घोषणा की है.

By Pushpanjali | July 25, 2024 10:26 AM

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन आज लोकसभा में 2024-25 वित्त वर्ष के लिए बजट पेश कर रही हैं, ऐसे में उन्होंने मॉडल स्किल लोन की योजना का ऐलान किया है, अपने संशोधन में उन्होंने ये बताया कि इस योजना के तहत 7.5 लाख रुपया तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा.

युवाओं को प्रशिक्षित करना उद्देश्य: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि मॉडल स्किल लोन के तहत लोगों के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए 1000 आईटीआई को हब एंड स्पोक मॉडल के तौर पर तैयार किया जाएगा. साथ ही, सरकार घरेलू संस्थानों में भी उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपए तक का सहायक ऋण प्रदान करेगी. निर्मला सीतारमन ने ये भी कहा कि इस परियोजना के तहत पांच साल के समय में 20 लाख से भी ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित करना सरकार का उद्देश्य है.

Also Read: Budget 2024: गया बनेगा बिहार का नया बिजनेस हब, कोसी पर नेपाल में बनेगा हाइ डैम

Also Read: Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में आदिवासियों के लिए की बड़ी घोषणा

Also Read: Budget 2024 : सरकार का महिलाओं पर फोकस, 3 लाख करोड़ रुपये आवंटित

Next Article

Exit mobile version