22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2024: देश की शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को मिलेगा पेड इंटर्नशिप

Budget 2024: बजट में देश के युवाओं के लिए खास सौगात, एक करोड़ से भी ज्यादा युवाओं को मिलेगा पेड इंटर्नशिप.

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज लोकसभा में वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश कर दिया गया है, बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमन ने ये ऐलान किया है कि सरकार 500 से अधिक कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देगी. इस इंटर्नशिप स्कीम के तहत चयनित लोगों को 5000 रुपए प्रति माह इंटर्नशिप अलाउंस प्राप्त होगा और इसके साथ पहले महीने में एक बार के लिए 6000 रुपए की राशि प्राप्त होगी.

इंटर्नशिप के बारे में जानें डिटेल्स

निर्मला सीतारमन ने आज बजट पेश करते हुए एक करोड़ से अधिक युवाओं के लिए जिस इंटर्नशिप की अनाउंसमेंट की है उसके तहत युवाओक को टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा, और यह इंटर्नशिप कुल 12 महीनों की होगी. इस इंटर्नशिप में युवाओं को कामकाज के बारे में वास्तविक रूप से जानने का मौका मिलेगा और साथ ही वो कई तरह की चुनौतियों का सामना करेंगे जो उन्हें भविष्य में काम करने के लिए टहर करेगा. बता दें, कि इस इंटर्नशिप में युवाओं को हर महीने पांच हजार रुपए मिलेंगे और एक बार मदद के रूप में छह हजार की राशि भी दी जाएगी.

एक लाख रुपए वेतन पाने वालों के लिए खास योजना

सालाना एक लाख रुपए वेतन पाने वाले सभी कर्मचारियों के लिए वित्त मंत्री ने आज के बजट में एक खास योजना की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने ये कहा है कि “केंद्र सरकार नियोक्ताओं को प्रत्येक अतिरिक्त कर्मचारी के ईपीएफओ योगदान के लिए दो साल तक प्रति माह 3000 रुपए का भुगतान करेगा. यह योजना मुख्य रूप से 50 लाख लोगों के रोजगार की प्रोत्साहित करने के लिए स्वीकृत है.”

देखें ये वीडियो:

Also Read: Budget 2024 : सरकार का महिलाओं पर फोकस, प्रधानमंत्री के पैकेज से बढ़ाया जाएगा स्कील

Also Read: Aam Budget 2024 : किसानों पर मेहरबान हुईं निर्मला सीतारमन, किए यह ऐलान

Also Read: Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में आदिवासियों के लिए की बड़ी घोषणा

Also Read: Budget 2024: गया बनेगा बिहार का नया बिजनेस हब, कोसी पर नेपाल में बनेगा हाइ डैम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें