17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget पर टिकी है शेयर बाजार की नजर, जानें पूरे हफ्ते कैसी रहेगी चाल

Budget: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि बाजार की आगे की दिशा के लिए बजट महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही तिमाही नतीजों का सत्र रफ्तार पकड़ने जा रहा है, जिससे बाजार में कुछ शेयर विशेष गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.

Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) सोमवार 22 जुलाई 2024 को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश करेंगी और इसके बाद 23 जुलाई को लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट (Budget) पेश किया जाएगा. देसी-विदेशी निवेशकों, खुदरा निवेशकों, ब्रोकरेज फर्मों और बाजार विशेषज्ञों की नजर आर्थिक सर्वेक्षण और पूर्ण बजट पर टिकी हुई है. बाजार विशेषज्ञ बता रहे हैं कि आर्थिक सर्वेक्षण, पूर्ण बजट और कंपनियों के आने वाले पहली तिमाही के नतीजे सोमवार से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते के दौरान शेयर बाजार (Stock Market) की दशा-दिशा (Trend) तय करेंगे. बाजार विश्लेषकों ने कहा है कि इसके अलावा विदेशी निवेशकों की गतिविधियां, डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार-चढ़ाव तथा ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम भी बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे.

शेयर बाजार के लिए बजट सबसे महत्वपूर्ण

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेछ के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा कि शेयर बाजार के लिए सबसे महत्वपूर्ण 23 जुलाई, 2024 को पेश होने वाला पूर्ण बजट है. बजट में आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने वाली नीतियों के जारी रहने की उम्मीद है. बजट से इतर कई दूसरी चीजें भी बाजार और निवेशकों के सेंटीमेंट्स को प्रभावित करेंगे. इनमें कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे, घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़े और व्यापक रूप से वैश्विक बाजार का रुख शामिल है. उन्होंने कहा कि विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों (एफआईआई और डीआईआई) की गतिविधियां और क्रूड ऑयल की कीमतें बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण रहेंगी.

बजाज फाइनेंस समेत कई कंपनियों के आने वाले हैं नतीजे

इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियों मसलन बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो, डीएलएफ, टेक महिंद्रा और नेस्ले अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बाजार की दिशा आगामी बजट से तय होगी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि बाजार की आगे की दिशा के लिए बजट महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही तिमाही नतीजों का सत्र रफ्तार पकड़ने जा रहा है, जिससे बाजार में कुछ शेयर विशेष गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.

ये भी पढ़ें: नीट पेपर लीक मामले में कई और मेडिकल छात्रों की गिरफ्तारी संभव, सेटर शशिकांत पूछताछ में उगलेगा कई राज

एचडीएफसी बैंक के शेयर पर टिकी निगाहें

सोमवार को सभी की निगाह एचडीएफसी बैंक के शेयर पर रहेगी. जून, 2024 को समाप्त हुई पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 33.17 प्रतिशत बढ़कर 16,474.85 करोड़ रुपये रहा है. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 85.31 अंक या 0.10 प्रतिशत चढ़ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28.75 अंक या 0.11 प्रतिशत के लाभ में रहा. सेंसेक्स शुक्रवार को 81,587.76 के अपने नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया. उसी दिन निफ्टी भी 24,854.80 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा.

ये भी पढ़ें: जो बाइडन नहीं लड़ेंगे राष्ट्रपति पद का चुनाव, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- इतिहास में अब तक के सबसे खराब राष्ट्रपति हैं वह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें