Loading election data...

Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में आदिवासियों के लिए की बड़ी घोषणा

बजट 2024 में आदिवासियों के लिए बड़ी घोषणा की गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान शुरुआत करने का ऐलान किया है.

By Kunal Kishore | July 23, 2024 12:48 PM

Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में एनडीए के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही है. वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान आदिवासियों की आर्थिक-सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के लिए जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की है.

क्या कहा वित्त मंत्री ने

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत आदिवासी बहुल गांवों एंव आकांक्षी जिलों में रह रहे आदिवासी परिवारों को इसके दायरे में लाया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के दायरे में 63 हजार आदिवासी बहुल गांव आएंगे जिससे कि पांच करोड़ जनजातीय लोगों को लाभ मिलेगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समुदायों की आर्थिक-सामाजिक स्थिति में सुधार लाना होगा.

Also Read : Budget 2024: मोदी सरकार का बजट कांग्रेस को भाया! बजट पर किसने क्या कहा पढ़ें

Next Article

Exit mobile version