22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2024: आज आर्थिक सर्वे पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, कल तोड़ेंगी मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार 23 जुलाई 2024 को संसद में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार सातवां बजट पेश करके इतिहास रचने को तैयार हैं. इस तरह वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ देंगी. सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड अब भी मोरारजी देसाई के पास ही है.

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार 22 जुलाई 2024 को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. इसके बाद 23 जुलाई 2024 को लगातार 7वीं बार पूर्ण बजट पेश करके नया इतिहास रचेंगी. संसद के मानसून सत्र में बजट के अलावा सरकार की ओर से 6 विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद है. इस मानसून सत्र में कुल 19 बैठकें होंगी, जिसमें जम्मू-कश्मीर का बजट भी पेश किया जाएगा. फिलहाल, जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू है. इसके साथ ही, खबर यह भी है कि बिहार ने बजट में विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठा दी है.

जदयू ने और वाईएसआर कांग्रेस ने मांगा विशेष राज्य का दर्जा

संसद के मानूसन सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने बिहार और वाईएसआर कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई. सर्वदलीय बैठक में मौजूद कांग्रेस नेता जयराम रमेश के मुताबिक, विशेष राज्य के दर्जा के मसले पर तेदेपा नेता इस मामले पर चुप रहे. जदयू सत्तारूढ़ राजग का प्रमुख सहयोगी दल है. उसने हाल ही में एक प्रस्ताव पारित कर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी. बीजद नेता सस्मित पात्रा ने कहा कि उनकी पार्टी ने ओडिशा के लिए विशेष दर्जे की मांग की है.

लगातार 7वां बजट पेश कर इतिहास रचेंगी निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार 23 जुलाई 2024 को संसद में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार सातवां बजट पेश करके इतिहास रचने को तैयार हैं. इस तरह वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ देंगी. सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड अब भी मोरारजी देसाई के पास ही है. सीतारमण अगले महीने 65 साल की हो जाएंगी. उन्हें 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनाया गया था. इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई. सीतारमण ने इस साल फरवरी में एक अंतरिम बजट सहित लगातार छह बजट पेश किए हैं. वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल, 2024 से मार्च, 2025) का पूर्ण बजट उनका लगातार सातवां बजट होगा. मोरारजी देसाई ने 1959 से 1964 के बीच लगातार पांच पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था.

ये भी पढ़ें: Budget पर टिकी है शेयर बाजार की नजर, जानें पूरे हफ्ते कैसी रहेगी चाल

आजाद भारत में पहला आम बजट किसने पेश किया था?

आजाद भारत में पहला आम बजट 26 नवंबर, 1947 को देश के पहले वित्त मंत्री आर के शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था. पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और बाद में प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल में वित्त मंत्री के तौर पर कुल 10 बजट पेश किए हैं. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने नौ मौकों पर बजट पेश किया. प्रणब मुखर्जी ने वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान आठ बजट पेश किए. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 1991 से 1995 के बीच लगातार पांच बार बजट पेश किया, जब वह पी वी नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री थे.

बजट पर सबसे लंबा और सबसे छोटा भाषण किस-किस वित्त मंत्री ने दिया?

सबसे लंबा बजट भाषण सीतारमण ने एक फरवरी, 2020 को दो घंटे 40 मिनट का दिया. वर्ष 1977 में हीरूभाई मुलजीभाई पटेल का अंतरिम बजट भाषण अबतक का सबसे छोटा भाषण है, जिसमें केवल 800 शब्द हैं.

बजट पेश करने का समय किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में बदला गया?

बजट पारंपरिक रूप से फरवरी के आखिरी दिन शाम पांच बजे पेश किया जाता है. वर्ष 1999 में समय बदला गया था और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिंह ने सुबह 11 बजे बजट पेश किया. तब से बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाता है. इसके बाद 2017 में बजट पेश करने की तिथि बदलकर एक फरवरी कर दी गई थी, ताकि सरकार मार्च के अंत तक संसदीय अनुमोदन प्रक्रिया पूरी कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें