Budget 2024: बजट से पहले पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी , ऐसे जाने अपने शहर की दरें

Budget 2024: बजट से पहले पेट्रोल डीजल की ताजा कीमत आम आदमी के लिए जारी कर दिए गए हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतों में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिले. आइए जानते हैं सभी शहरों के पेट्रोल डीजल की कीमत.

By Nisha Bharti | July 22, 2024 10:07 AM
an image

Budget 2024: Budget: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए निर्मला सीतारमण 23 जुलाई 2024 को पूर्ण बजट पेश करने वाली हैं. इस बजट में आम लोगों को सरकार से उम्मीद है कि वह पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को जीएसटी के दायरे में ला सकती हैं. जिससे पेट्रोल डीजल के दामों पर काफी असर पड़ेगा और यह आम लोगों के लिए राहत की खबर होगी. बजट से पहले पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. सोमवार यानी 22 जुलाई के लिए लेटेस्ट पेट्रोल डीजल के रेट जारी कर दिए गए है. हर रोज तेल कंपनियों पेट्रोल डीजल की कीमत जारी करती है. देश के प्रमुख शहरों में लगातार कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की भाव में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. कुछ जगह मामूली बदलाव देखने को मिले है. भारत की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रूपये चल रहे है वहीं डीजल की कीमत 87.62 रूपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रूपये प्रति लीटर है. देश की तीसरे महानगर कोलकाता में भी बिना किसी बदलाव के पेट्रोल की कीमत 104.95 रूपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रूपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रूपये प्रति लीटर है. चारों महानगरों में चेन्नई में डीजल की कीमत सबसे ज्यादा रहेगी.

Also Read: Bihar: हाजीपुर के जूते पहनकर यूक्रेन में जंग लड़ रहे रूसी सैनिक, बिहार की बन रही विदेश में पहचान

अन्य शहर में Petrol-Diesel की कीमतें –

शहरपेट्रोल (₹/लीटर)डीजल (₹/लीटर)
बेंगलुरु102.8688.94
हैदराबाद107.4195.65
रांची97.8192.56
पटना105.4892.32
petrol-diesel prices

ऐसे पता करे ऑनलाइन Petrol-Diesel की कीमतें –

1.सरकारी वेबसाइटआप इन्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने शहर का डीलर कोड डालकर या अपने राज्य/शहर का चुनाव करके अपने पेट्रोल और डीजल की कीमतें देख सकते है.

 2. मोबाइल ऐप आप सरकारी ऐप इन्डियन ऑयल वन ऐप डाउनलोड कर सकते है. और आपको यह नवीनतम पेट्रोल और डीजल की कीमतें दिखते है. 

Budget में पेट्रोल डीजल पर लग सकता है GST 

सरकार से उम्मीद की जा रही है कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर लगने वाले सभी तरह के टैक्स हटाकर GST लागू कर दिया जाए. पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर अभी एक्साइज ड्यूटी और वेट जैसे टैक्स लगाए जाते हैं. अगर अलग-अलग टैक्स को हटाकर सिर्फ जीएसटी लागू कर दिया जाता है तो पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के दाम में कमी आ सकती है. जिससे इंडस्ट्री के साथ-साथ आम आदमी को भी बहुत राहत मिल सकती है. यदि एक्साइज ड्यूटी और VAT को हटाकर उनके स्थान पर जीएसटी लागू कर दिया जाता है तो पेट्रोल डीजल की कीमतें सस्ती हो सकती है. जिससे फ्यूल की कीमतों में भी राहत मिल सकती है.

पेट्रोल डीजल की कीमत कब जारी की जाती है 

तेल विपणन कंपनियां रोजाना सुबह 6:00 बजे पेट्रोल डीजल की नई दरें जारी करती है. आप इसे चेक करने के लिए तेल विपणन कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं. इन तेल विपणन कंपनियों में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ,हिंदुस्तान पैट्रोलियम ,भारत पेट्रोलियम, रिलाइंस आदि शामिल है. मुख्य तौर से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पैट्रोलियम यह कीमते जारी करती है.

Also Read: ITR Filing: 31 जुलाई तक आईटीआर कर

Exit mobile version