13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार को रास नहीं आया आर्थिक सर्वे, बजट से पहले सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम

Stock Market: सोमवार को संसद में पेश आर्थिक समीक्षा 2023-24 के मुताबिक, पूंजी बाजार भारत की वृद्धि गाथा में अधिक प्रमुख होते जा रहे हैं. इसमें तकनीक, इनोवेशन और डिजिटलीकरण के बल पर पूंजी निर्माण और निवेश परिदृश्य में हिस्सेदारी बढ़ रही है. भारतीय बाजार वैश्विक भू-राजनीतिक और आर्थिक झटकों के प्रति जुझारू क्षमता दिखा रहे हैं.

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार को सोमवार 22 जुलाई 2024 को लोकसभा में पेश किया गया आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट रास नहीं आया. संसद में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पेश होने वाले पूर्ण बजट से पहले शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट दर्ज की गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयरों में भारी बिकवाली के दबाव से शेयर बाजार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) गिरावट के साथ बंद हुए. कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख ने भी निवेशकों की धारणा पर असर डाला.

कारोबार के आखिर में 102 अंक गिरा सेंसेक्स

घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) में कारोबार के आखिर में बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 102.57 अंक यानी 0.13 प्रतिशत गिरकर 80,502.08 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 504 अंक तक गिरकर 80,100.65 अंक पर आ गया था. एनएसई का सूचकांक निफ्टी 21.65 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,509.25 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 168.6 अंक गिरकर 24,362.30 अंक पर आ गया था. शेयर बाजारों में गिरावट का यह लगातार दूसरा सत्र रहा. इसके पहले शुक्रवार को भी दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए थे.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3 फीसदी तक टूटा

सेंसेक्स (Sensex) की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक टूट गया. रिलायंस ने जून तिमाही के शुद्ध लाभ में पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. इसी तरह निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक में भी तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई. उसके जून तिमाही के नतीजे निवेशकों को खुश करने में नाकाम रहे. इनके अलावा, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही. एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा लाभ में रहे. जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 33.17 प्रतिशत बढ़ने से एचडीएफसी बैंक का शेयर दो प्रतिशत चढ़ गया.

ये भी पढ़ें: Economic Survey: फाइनेंशियल सेक्टर की स्थिति बेहतर, झटका झेलने के लिए भी रहना होगा तैयार

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट गिरकर बंद हुआ, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहा. यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. सोमवार को संसद में पेश आर्थिक समीक्षा 2023-24 के मुताबिक, पूंजी बाजार भारत की वृद्धि गाथा में अधिक प्रमुख होते जा रहे हैं. इसमें तकनीक, इनोवेशन और डिजिटलीकरण के बल पर पूंजी निर्माण और निवेश परिदृश्य में हिस्सेदारी बढ़ रही है. इसमें यह भी कहा गया है कि भारतीय बाजार वैश्विक भू-राजनीतिक और आर्थिक झटकों के प्रति जुझारू क्षमता दिखा रहे हैं. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत गिरकर 82.53 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

ये भी पढ़ें: 2030 तक साल में 78,50,000 नौकरियों का सृजन करना बेहद जरूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें