Budget 2025: इस बार के बजट में दिल्ली रहेगी खाली हाथ, जानें क्यों?
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2025 पेश करेंगी, जो दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आएगा. जानें, दिल्ली को इस बजट से क्या अप्रत्यक्ष लाभ मिल सकता है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 7 प्रमुख मांगें क्या हैं.
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को संसद में बजट पेश करेंगी. लेकिन, इस बार के सालाना आम बजट में दिल्ली को कुछ नहीं मिलेगा और वह खाली हाथ रह जाएगी. यह बजट दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक चार दिन पहले आ रहा है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, बजट में दिल्ली से संबंधित कोई विशेष घोषणा नहीं की जाएगी, ताकि चुनावी निष्पक्षता बनी रहे. हालांकि, राष्ट्रीय स्तर पर की गई घोषणाओं का अप्रत्यक्ष लाभ दिल्ली को मिल सकता है.
दिल्ली के लिए संभावित घोषणाएं
- मध्यम वर्ग के लिए राहत: आयकर छूट सीमा में वृद्धि की संभावनाएं हैं, जिससे दिल्ली के निवासियों को सीधा लाभ मिल सकता है.
- महिलाओं के लिए योजनाएं: केंद्र सरकार महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार कर सकती है.
- छोटे व्यवसायों के लिए प्रोत्साहन: दिल्ली के व्यापारी और स्टार्टअप समुदाय को अप्रत्यक्ष लाभ मिलने की संभावना है.
- शिक्षा और स्वास्थ्य: दिल्ली सरकार की मांगों के अनुरूप शिक्षा और स्वास्थ्य पर बजट आवंटन में वृद्धि हो सकती है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल की 7 मांगें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से आयकर छूट बढ़ाने, रोजगार सृजन, और शिक्षा व स्वास्थ्य पर खर्च बढ़ाने की अपील की है. इसके अलावा, मध्यम वर्ग के लिए विशेष राहत पैकेज की भी मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें: Budget Suggestion: आयकर में असरदार कटौती से खपत बढ़ाने की जरूरत, 6 प्वाइंट में समझिए पूरी बात
क्या नहीं मिलेगा दिल्ली को?
केंद्र सरकार की ओर से बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा और इसके ठीक चार दिन बाद 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है. इसलिए निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि बजट में दिल्ली के लिए कोई भी विशेष प्रावधान नहीं होगा. इसलिए, दिल्ली के लिए सीधी घोषणाएं नहीं की जाएंगी और इस बार के बजट में दिल्ली खाली हाथ रह जाएगी. नई सरकार बनने के बाद केंद्र और राज्य सरकार के बीच दिल्ली के विकास के लिए विशेष योजनाओं पर चर्चा हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: Budget 2025: चुनावी साल में बिहार के लिए खजाना खोल सकती है केंद्र सरकार, जानें पूरी डिटेल्स
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.