Budget 2025: मोदी सरकार 3.0 का पूर्णकालिक बजट पेश किया जा रहा है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बार फिर अपने बजट को अन्नदाता, गरीब, युवा और नारी शक्ति केंद्रित रखा है. इनके अलावा 10 और सेक्टर हैं, जिनपर फोकस करके वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण घोषणाएं कर रही हैं. बजट 2025 के जरिए जो बड़ी घोषणाएं हुई हैं, वे इस प्रकार हैं-
- किसानों और कृषि पर फोकस करते हुए वित्तमंत्री ने पीएम धन धान्य कृषि योजना की घोषणा की है. यह एक विकासशील कृषि-जिला कार्यक्रम है, जो 100 जिलों को कवर करेगा.
- उच्च उपज वाले बीजों के लिए एक राष्ट्रीय मिशन शुरू किया जाएगा.
- राज्यों के साथ साझेदारी में सब्जियों और फलों के लिए एक व्यापक कार्यक्रम की शुरुआत होगी.
- किसानों के लिए बिहार में मखाना बोर्ड का गठन होगा.
- आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी
- मेडिकल काॅलेजों में 10 हजार सीटें बढ़ेंगी.
- आईआईटी पटना में हाॅस्टल का विस्तार होगा.
- कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी.
- 12 लाख तक आय पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा.
- मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा.
- LED,LCD के दाम घटेंगे. EV और मोबाइल की बैट्री सस्ती होगी.
- पहली बार उद्यम करने वाली पांच लाख महिलाओं और एसएसी और एसटी के नई योजना
- पोषण 2.0 की घोषणा
इसे भी पढ़ें : Budget 2025: मोदी सरकार 3.0 में पहली बार बिजनेस करने वाली 5 लाख महिलाओं और SC-ST के लिए नई योजना
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.