24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्मला सीतारमण ने दिया पाई-पाई का हिसाब, कहां से आता है पैसा और किधर होता है खर्च

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में सरकार की कमाई और खर्च का पाई-पाई का हिसाब दिया है. 1 रुपये में कितना पैसा कहां से आता है और कहां खर्च होता है. सरकार की आय का सबसे बड़ा स्रोत उधारी, इनकम टैक्स, जीएसटी और कॉरपोरेट टैक्स हैं, जबकि खर्च का बड़ा हिस्सा राज्यों को हस्तांतरण, ब्याज भुगतान, रक्षा और सब्सिडी में जाता है.

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट संसद में पेश कर दिया है. इस साल के बजट में उन्होंने मिडिल क्लास, सैलरीड पर्सन, वरिष्ठ नागरिक, छोटे उद्यमियों, विद्यार्थियों और सभी वर्ग के लोगों को कुछ न कुछ देने का ही काम किया. उनके बजट ऐलान से सभी वर्ग के लोग गदगद दिखाई दे रहे हैं. हर आदमी सरकार की साहखर्ची पर वाह-वाह कर रहा है. लेकिन यह कोई नहीं जानता कि सरकार देश की जनता पर जो पैसा खर्च करती है, वह आता कहां से है? आप यह जानकर हैरान होंगे कि वित्त मंत्री ने सरकार की आमदनी और खर्च का पाई-पाई का हिसाब दे दिया है कि 1 रुपये में कितना पैसा कहां से आता है और किधर खर्च होता है.

कहां से आता है पैसा

वित्त मंत्री ने लगातार अपने आठवें आम बजट में सरकार के आमद-खर्च का जो 1 रुपये का हिसाब दिया है, उस 1 रुपये की कमाई में सबसे अधिक 24 पैसा उधारी और अन्य जिम्मेदारियों से आता है. इसके बाद 22 पैसा इनकम टैक्स, 18 पैसा जीएसटी और दूसरे टैक्स, 17 पैसा कॉरपोरेट टैक्स, 9 पैसा गैर-कर प्राप्तियां, 5 पैसा केंद्रीय उत्पाद शुल्क, 4 पैसा सीमा शुल्क और 1 पैसा गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों से आता है.

इसे भी पढ़ें: Budget 2025: इनकम टैक्स में बड़ा बदलाव, 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं

किधर जाता है पैसा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार को होने वाली आमद के बारे में बताया है, तो उन्होंने खर्च के बारे में पूरा हिसाब दिया है. उन्होंने बताया है कि सरकार 1 रुपये की होने वाली आमदनी में से 22 पैसा टैक्स और शुल्कों में राज्यों को उनकी हिस्सेदारी के रूप में भुगतान करती है. इसके अलावा, 20 पैसा ब्याज के भुगतान में करती है, 16 पैसा केंद्रीय क्षेत्र योजना (रक्षा पर पूंजीगत व्यय और सब्सिडी को छोड़कर), 8 पैसा रक्षा, 8 पैसा वित्त आयोग और अन्य स्थानान्तरण, 8 पैसा केंद्रीय योजना, 4 पैसा पेंशन, 6 पैसा सब्सिडी और 8 पैसा अन्य मदों में खर्च किया जाता है.

इसे भी पढ़ें: आज ही घर जाकर चेक करें अपना सीटीसी, कहीं इनकम टैक्स के दायरे में तो नहीं है कमाई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें