बजट 2025: सबसे ज्यादा 12.76 लाख करोड़ रुपए ब्याज चुकाने पर खर्च, 9 विभागों के बजट से डबल से भी ज्यादा

Budget 2025: मोदी सरकार साल भर में जितने पैसे खर्च करती है, उसका 20 प्रतिशत सिर्फ कर्ज का ब्याज चुकाने में चला जाता है. निर्मला सीतारमण के बजट दस्तावेज से इसका खुलासा हुआ है. सरकार का कुल खर्च साल में 50.65 लाख करोड़ रुपए है, इसमें से 12.76 लाख करोड़ रुपए सिर्फ ब्याज के भुगतान में चले जाएंगे. यह 9 विभागों के संयुक्त बजट की कुल राशि के डबल से भी ज्यादा है.

By Mithilesh Jha | February 1, 2025 3:58 PM

‍Budget 2025 Expenditure: नरेंद्र मोदी की सरकार वर्ष 2025-26 में 50.65 लाख करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में यह जानकारी दी. बजट दस्तावेज बताते हैं कि परिवहन विभाग का बजट सबसे बड़ा है. रक्षा बजट दूसरे नंबर पर है. इन दोनों विभागों के बाद सबसे ज्यादा राशि सरकार सब्सिडी देने पर खर्च करती है. इसके बाद पेंशन, ग्रामीण विकास, गृह मंत्रालय, टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरी विकास, आईटी एंड टेलीकॉम, ऊर्जा, वाणिज्य एवं उद्योग, वित्त, समाज कल्याण, साइंटिफिक डिपार्टमेंट्स, विदेश विभाग, पूर्वोत्तर के विकास और अन्य मद में खर्च किया जाता है.

9 विभागों का बजट 1.29 लाख करोड़ से 5.49 करोड़ रुपए के बीच

अगर पूरे बजट पर गौर करेंगे, तो 9 विभागों का बजट एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है. इन विभागों का बजट 1,28,650 करोड़ रुपए से 5,48,649 करोड़ रुपए तक है. वहीं, 10 विभाग ऐसे भी हैं, जिनका बजट 1 लाख करोड़ रुपए से कम है. इन विभागों का बजट 5,915 करोड़ रुपए से 98,311 करोड़ रुपए के बीच है. इन 10 में से 9 विभागों के बजट के दोगुना से भी ज्यादा सरकार को ब्याज का भुगतान करना पड़ता है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भारत सरकार को वर्ष 2025-26 में 12,76,338 करोड़ रुपए ब्याज का भुगतान करना है.

20 मद में मोदी सरकार का कुल खर्च 50.65 लाख करोड़ रुपए

निर्मला सीतारमण के बजट दस्तावेज में इस बात का जिक्र किया गया है. केंद्र सरकार ने खर्च के कुल 20 मद बताये हैं, जिसमें अन्य भी शामिल है. अन्य मद में कौन-कौन से खर्च हैं, यह स्पष्ट नहीं है. इस मद में 4,82,653 करोड़ रुपए सरकार खर्च करती है. बजट 2025 के दस्तावेज बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग, शहरी विकास विभाग, आईटी और टेलीकॉम विभाग, ऊर्जा विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, वित्त विभाग, समाज कल्याण विभाग, साइंटिफिक डिपार्टमेंट और विदेश मंत्रालय विभाग के कुल बजट की राशि से ब्याज की राशि ज्यादा है.

इन मदों में खर्च करती है केंद्र सरकार. फोटो : पीआईबी.

9 विभागों का कुल बजट 6,36,282 करोड़ रुपए

इन 9 मद में सरकार ने 6,36,282 करोड़ रुपए का खर्च बताया है. वहीं, ब्याज के मद में उसे 12,76,338 करोड़ रुपए का भुगतान करना है. यह राशि 6,36,282 करोड़ रुपए से 100 फीसदी से भी अधिक यानी डबल से भी ज्यादा है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग का बजट 98311 करोड़ रुपए, शहरी विकास विभाग का बजट 96777 करोड़ रुपए, आईटी और टेलीकॉम का बजट 95298 करोड़ रुपए, ऊर्जा विभाग का बजट 81174 करोड़ रुपए, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग का बजट 65553 करोड़ रुपए, वित्त विभाग का 62924 करोड़ रुपए, समाज कल्याण विभाग का 60052 करोड़ रुपए, साइंटिफिक डिपार्टमेंट का 55679 करोड़ रुपए और विदेश मंत्रालय का बजट 20517 करोड़ रुपए है.

बजट की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

किस-किस मद में खर्च होंगे 50,65,345 करोड़ रुपए

खर्च का मद/विभागखर्च की जाने वाली कुल राशि
ब्याज1276338 करोड़ रुपए
परिवहन548649 करोड़ रुपए
रक्षा491732 करोड़ रुपए
प्रमुख सब्सिडी383407 करोड़ रुपए
पेंशन276618 करोड़ रुपए
ग्रामीण विकास266817 करोड़ रुपए
टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन186632 करोड़ रुपए
कृषि और संबंधित गतिविधियां171437 करोड़ रुपए
शिक्षा128650 करोड़ रुपए
स्वास्थ्य98311 करोड़ रुपए
शहरी विकास96777 करोड़ रुपए
आईटी और टेलीकॉम95298 करोड़ रुपए
ऊर्जा81174 करोड़ रुपए
वाणिज्य और उद्योग65553 करोड़ रुपए
वित्त62924 करोड़ रुपए
समाज कल्याण60052 करोड़ रुपए
साइंटिफिक डिपार्टमेंट55679 करोड़ रुपए
विदेश मंत्रालय20517 करोड़ रुपए
पूर्वोत्तर का विकास5915 करोड़ रुपए
अन्य482653 करोड़ रुपए
स्रोत : प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो

इसे भी पढ़ें

Budget 2025: निर्मला सीतारमण के बजट में झारखंड के लिए क्या?

Budget 2025: शहरों के पुनर्विकास के लिए बजट 2025 में 1 लाख करोड़ रुपए के ‘अर्बन चैलेंज फंड’ की घोषणा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version