Budget 2025 Date: जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
Budget 2025: केंद्रीय बजट 1 फरवरी 2025 को पेश होगा. लाइव प्रसारण संसद टीवी, दूरदर्शन, और PIB के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है.
budget 2025 date, Time : केंद्र सरकार 2025-26 के केंद्रीय बजट को पेश करने की तैयारियों में जुटी हुई है. इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया का आगाज हलवा सेरेमनी के साथ हो चुका है. हर साल की तरह, इस बार भी केंद्रीय बजट 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किया जाएगा. अगर आप इस बजट का सीधा प्रसारण देखना चाहते हैं, तो यहां इसके लिए पूरी जानकारी दी गई है.
केंद्रीय बजट का सीधा प्रसारण कहां देखें?
1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी, जिसका लाइव प्रसारण कई माध्यमों पर उपलब्ध रहेगा.
- टीवी चैनल्स: संसद टीवी और दूरदर्शन के माध्यम से बजट का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है.
- डिजिटल प्लेटफॉर्म्स: संसद टीवी और दूरदर्शन के आधिकारिक YouTube चैनलों पर भी यह प्रसारण उपलब्ध रहेगा.
- PIB ऑनलाइन प्लेटफॉर्म: प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी बजट का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप
केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जो बजट से संबंधित डॉक्यूमेंट्स को आसानी से पढ़ना चाहते हैं. यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में उपलब्ध है.
- कहां से डाउनलोड करें: इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
- कैसे करें उपयोग: ऐप डाउनलोड करने के बाद लॉगिन करें. बजट डॉक्यूमेंट्स की कॉपी डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा, जिसे आप पढ़ सकते हैं.
केंद्रीय बजट वेबसाइट पर भी जानकारी
जो लोग बजट डॉक्यूमेंट्स को वेबसाइट के माध्यम से देखना चाहते हैं, वे www.indiabudget.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. ध्यान दें कि संसद में बजट पेश किए जाने के बाद ही डॉक्यूमेंट्स ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाते हैं.
बजट से जुड़े सेक्टर और आम जनता की उम्मीदें
हर वर्ग के लोग इस बजट को लेकर अपनी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. आर्थिक विकास, कर सुधार और आम जनता के लिए योजनाओं से संबंधित घोषणाएं बजट में की जाएंगी, जो देश के भविष्य को प्रभावित करेंगी. 1 फरवरी 2025 को इस ऐतिहासिक दिन का गवाह बनने के लिए इन माध्यमों का उपयोग करें और जानें कि आपके लिए बजट में क्या खास है.
Also Read : आरबीआई ने जारी की बैंक हॉलिडे लिस्ट, जानें फरवरी में कब-कब रहेंगे बैंक बंद
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.