Budget 2025: मोदी सरकार 3.0 में पहली बार बिजनेस करने वाली 5 लाख महिलाओं और SC-ST के लिए नई योजना

Budget 2025: बजट 2025-26 में मोदी सरकार ने एक बार फिर महिलाओं पर फोकस किया है और उनके स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति की चिंता करते हुए घोषणाएं की हैं.

By Rajneesh Anand | February 1, 2025 12:06 PM
an image

Budget 2025: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 2025-26 के बजट में गरीब, अन्नदाता, युवा और नारी पर केंद्रित बजट पेश कर रही हैं. उन्होंने अपने बजट भाषण में बताया कि देश की 70 प्रतिशत महिलाएं आर्थिक गतिविधियों में शामिल हो गई हैं. महिलाओं को केंद्र में रखते हुए पहली बार उद्यम करने वाली पांच लाख महिलाओं के लिए केंद्र सरकार नई योजना लेकर आई है, इस योजना के तहत महिला और एसएसी और एसटी उम्मीदवारों को शामिल किया गया है.

वित्तमंत्री ने बताया कि वे आंगनबाड़ी को और सशक्त करेंगी ताकि गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो. निर्मला सीतारमण ने पोषण 2.0 का ऐलान किया. पोषण योजना के तहत कुपोषण दूर करने और बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार की कोशिश की जाती है. उन्हें पोषाहार उपलब्ध कराए जाते हैं. पोषण योजना के तहत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, पोषण अभियान , आंगनवाड़ी सेवा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और किशोरियों के लिए योजना शामिल हैं. नए स्टार्टअप के 10,000 करोड़ रुपये का नया योगदान दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Aam Budget 2025 Live Updates : बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना का ऐलान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version