Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने कहा – अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर दिया है. उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि सरकार अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाएगी.

By KumarVishwat Sen | February 1, 2025 11:57 AM
an image

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 को पेश कर दिया है. लगातार अपने आठवें बजट भाषण में उन्होंने कहा कि बजट में आर्थिक वृद्धि को गति देने और समावेशी विकास प्रदान करने के प्रयासों को जारी रखा गया है. साल 2014 से नरेन्द्र मोदी सरकार के तहत लगातार 14वां बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कि वे अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाएंगे. उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा, “हम एक साथ मिलकर अधिक समृद्धि के लिए अपनी क्षमता को खोलने की यात्रा पर निकल पड़े हैं.” उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सभी विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है. वित्त मंत्री ने कहा, “हम अगले पांच साल को वृद्धि को बढ़ाने के लिए अद्वितीय अवसर के रूप में देखते हैं.”

पांच साल तक आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा

उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में हमारे विकास और सुधारों ने दुनिया को आकर्षित किया है, आज हमारी अर्थव्यवस्था तीव्र आर्थिक वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था है. इस बजट का मकसद परिवर्तनकारी सुधारों को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा, ”हम सब मिलकर अधिक समृद्धि के लिए अपनी क्षमता का पूर्ण इस्तेमाल करने करने की यात्रा पर आग बढ़े रहे हैं. अगले पांच साल आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए अद्वितीय अवसर पेश करेंगे.”

विकसित भारत में गरीबी होगी खत्म

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 कराधान, शहरी विकास, खनन, वित्तीय क्षेत्र, बिजली और नियामकीय ढांचे जैसे छह क्षेत्रों में सुधारों की शुरुआत करेगा. उन्होंने कहा कि सरकार के पिछले 10 वर्षों के विकास के ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक स्तर पर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत’ में गरीबी खत्म होगी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा होगी, उच्च गुणवत्ता वाली, सस्ती व व्यापक स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं होंगी. सीतारमण ने कहा कि बजट में समावेशी विकास के पथ पर सभी को एक साथ लेकर चलने पर ध्यान दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: बजट से पहले तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में 136 अंक उछला सेंसेक्स

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version