बजट के दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
Stock Market: बजट 2025 के दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स 5.39 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 77,505.96 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 26.25 अंक गिरकर 23,482.15 पर पहुंच गया. जोमैटो और ट्रेंट के शेयरों में उछाल देखा गया, वहीं पावरग्रिड और बीईएल के शेयरों में गिरावट आई.
Stock Market: संसद में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश होने से पहले शनिवार 1 फरवरी 2025 को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, लेकिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के आखिर में वह मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 5.39 अंक या 0.01% की मामूली बढ़त 77,505.96 अंक पर पहुंच गया. हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 26.25 अंक या 0.11% टूटकर 23,482.15 अंक पर बंद हुआ.
मुनाफे में रहे जोमैटो और ट्रेंट के शेयर
कारोबार के आखिर में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स के 15 शेयर बढ़त और 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई में जोमैटो का शेयर 7.17% उछलकर 236.15 रुपये पर पहुंच गया, जबकि पावरग्रिड का शेयर 3.71% टूटकर 290.65 रुपये पर बंद हुआ. एनएसई में 50 शेयरों वाले निफ्टी के 22 शेयर हरे निशान और 29 शेयर लाल निशान पर पहुंच गए. एनएसई निफ्टी में ट्रेंट का शेयर 6.98% उछलकर 6155 रुपये और भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड का शेयर 4.10% टूटकर 280.65 रुपये पर बंद हुआ.
इसे भी पढ़ें: आज ही घर जाकर चेक करें अपना सीटीसी, कहीं इनकम टैक्स के दायरे में तो नहीं है कमाई
निफ्टी में उतार-चढ़ाव
एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है, “बजट सत्र के दौरान निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. निफ्टी को 23,280 पर समर्थन मिला है, और जब तक यह इस स्तर से ऊपर बना रहता है, तब तक रुझान सकारात्मक बना रह सकता है. उच्च स्तर पर सूचकांक अल्पावधि में 23,700-24,000 की ओर बढ़ सकता है. हालांकि, 23,280 से नीचे गिरने पर बाजार में घबराहट फैल सकती है.”
इसे भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने दिया पाई-पाई का हिसाब, कहां से आता है पैसा और किधर होता है खर्च
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.