Budget 2025: बजट पेश होते ही इन शेयरों में दिखेगी हलचल, खुशखबरी मिली तो होगी बंपर तेजी!

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करेंगी, जिससे विभिन्न सेक्टर्स और कंपनियों के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

By Abhishek Pandey | February 1, 2025 11:14 AM

Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज संसद में वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश करेंगी. इस बजट में विभिन्न सेक्टर्स को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं होने की संभावना है. इससे संबंधित कंपनियों के शेयरों पर भी असर पड़ेगा. आमतौर पर शनिवार को शेयर बाजार बंद रहता है, लेकिन बजट के चलते आज सामान्य रूप से ट्रेडिंग होगी. आइए जानते हैं किन सेक्टर्स और कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी.

कैपेक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर: एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बीते कुछ समय से ऑर्डर फ्लो की गति धीमी रही है, जिससे ग्रोथ प्रभावित हुई है. वित्त वर्ष 2024 में अप्रैल से नवंबर के बीच पूंजीगत व्यय (Capex) में 12.3% की गिरावट दर्ज की गई. जेफरीज के अनुसार, एलएंडटी के मजबूत इंफ्रा ऑर्डर ग्रोथ के अच्छे संकेत दे रहे हैं. वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट को सरकार की राष्ट्रीय इंफ्रा पाइपलाइन (NIP), प्रधानमंत्री गति शक्ति और भारतमाला परियोजना जैसी पहलों से 10-12% तक कैपेक्स ग्रोथ का लाभ मिल सकता है.

सड़क एवं निर्माण: KNR कंस्ट्रक्शन, अशोका बिल्डकॉन

बजट से रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज मंत्रालय (MoRTH) के बजट आवंटन में 5-6% वृद्धि की उम्मीद है. इससे हाईवे प्रोजेक्ट्स में निजी निवेश बढ़ सकता है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को भी अतिरिक्त फंडिंग मिलने की संभावना है, जिससे KNR कंस्ट्रक्शन और अशोका बिल्डकॉन को लाभ मिलेगा.

ऊर्जा क्षेत्र: सीमेंस, थर्मेक्स

पावर सेक्टर में अल्पकालिक मांग में सुस्ती बनी हुई है, लेकिन सरकार का फोकस इस सेक्टर पर बरकरार है. पिछले बजट में पावर मंत्रालय को 16% अधिक फंड मिला था, और इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद है. सीमेंस को ट्रांसमिशन पाइपलाइन विस्तार से लाभ हो सकता है, जबकि थर्मेक्स को स्वच्छ ऊर्जा और औद्योगिक पावर सेगमेंट में निवेश से फायदा मिलेगा.

रक्षा क्षेत्र: HAL, BEL

Also Read : आर्थिक असमानता बढ़ी, कंपनियों के मुनाफे में उछाल, कर्मचारियों की सैलरी में ठहराव

सरकार रक्षा क्षेत्र में स्वदेशीकरण और आधुनिकीकरण को प्राथमिकता दे रही है. अनुमान है कि 2024-2030 के दौरान डिफेंस बजट में 7-8% सालाना वृद्धि होगी. HAL ने वित्त वर्ष 2024 में 50% से अधिक ऑर्डर बुकिंग बढ़ाई है, और इसे 60,000 करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य है. स्वदेशी निर्माण को बढ़ावा देने से BEL जैसी कंपनियों को भी फायदा मिलेगा.

रेलवे क्षेत्र: RVNL, BEML, IRFC

सरकार रेलवे बजट में 15-18% तक बढ़ोतरी कर सकती है. वंदे भारत ट्रेन, रोलिंग स्टॉक और ट्रैक अपग्रेडेशन पर बड़ा निवेश होने की उम्मीद है. इसके अलावा, मेक इन इंडिया पहल के तहत रेलवे क्षेत्र को और अधिक अवसर मिल सकते हैं.

रियल एस्टेट: ओबेरॉय रियल्टी, PNB हाउसिंग, AAVAS फाइनेंशियर्स

रियल एस्टेट सेक्टर कच्चे माल की बढ़ती लागत और किफायती आवास की जरूरतों से जूझ रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) को पुनर्जीवित किया जा सकता है, जिससे PNB हाउसिंग और AAVAS फाइनेंशियर्स को फायदा होगा.

नवीकरणीय ऊर्जा: वारी एनर्जी, Inox Wind, NTPC ग्रीन

सरकार 500 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य पर काम कर रही है. सौर ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन को लेकर सरकारी नीतियां Adani Solar, Borosil Renewables और Sterling & Wilson जैसी कंपनियों को फायदा पहुंचा सकती हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version