Loading election data...

Budget: कृषि संगठनों ने रिसर्च और डेवलपमेंट खर्च बढ़ाने और सब्सिडी में सुधार की मांग की

Budget: भारत कृषक समाज के अध्यक्ष अजय वीर जाखड़ ने शिक्षा और अनुसंधान के बीच कृषि निधि को अलग करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि कृषि शोध पर मिलने वाला रिटर्न अन्य निवेशों की तुलना में 10 गुना अधिक होने के बावजूद बीते दो दशकों में बजट वृद्धि मुद्रास्फीति दरों से पीछे रह गई है.

By KumarVishwat Sen | June 22, 2024 1:54 PM
an image

Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश करने की तैयारी में जोर-शोर के साथ जुड़ी हुई हैं. इस सिलसिले में वह उद्योग जगत समेत तमाम संबंधित संगठनों से सुझाव भी मांग रही हैं. इसके लिए बजट पूर्व बैठक में वह उनसे बातचीत भी कर रही है. इस चर्चा के दौरान कृषि संगठनों ने पूर्ण बजट में शोध में निवेश बढ़ाने और खाद सब्सिडी में सुधार करने के साथ ही जलवायु परिवर्तन को लेकर कृषि क्षेत्र की जुझारू क्षमता बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया है. बैठक में कृषि क्षेत्र के विभिन्न हितधारकों ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के लिए बजट आवंटन को 9,500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20,000 करोड़ रुपये करने की वकालत की.

किसानों की आमदनी बढ़ाने पर जोर

भारतीय खाद्य एवं कृषि चैंबर (आईसीएफए) के चेयरमैन एमजे खान ने कृषि क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि अनुसंधान एवं विकास में बड़े पैमाने पर निवेश की जरूरत पर बल दिया. विशेषज्ञों ने प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से हस्तांतरण के लिए कृषि से संबंधित सारी सब्सिडी का एकीकरण करने और यूरिया के खुदरा मूल्य में वृद्धि करने की भी मांग की. सब्सिडी के माध्यम से जैव-उर्वरकों और पत्तों से बने उर्वरकों को बढ़ावा देने की मांग भी की गई.

एमएसपी समिति भंग करने की मांग

भारत कृषक समाज के अध्यक्ष अजय वीर जाखड़ ने शिक्षा और अनुसंधान के बीच कृषि निधि को अलग करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि कृषि शोध पर मिलने वाला रिटर्न अन्य निवेशों की तुलना में 10 गुना अधिक होने के बावजूद बीते दो दशकों में बजट वृद्धि मुद्रास्फीति दरों से पीछे रह गई है. कृषि क्षेत्र के जानकारों ने फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करने के लिए बनी समिति को भंग करने, भारत के लिए एक नई कृषि नीति लागू करने और केंद्र-प्रायोजित योजनाओं में मानव संसाधन विकास के लिए वित्तपोषण अनुपात को 60:40 से बदलकर 90:10 करने का भी सुझाव दिया.

और पढ़ें: SBI ने सरकार को दिया 6,959 करोड़ रुपये का लाभांश

जिला निर्यात केंद्र बनाने का सुझाव

इसके अलावा, विशेषज्ञों ने कृषि निर्यात को बढ़ावा देने, जिला निर्यात केंद्र बनाने और राष्ट्रीय बकरी एवं भेड़ मिशन शुरू करने के लिए एपीडा के बजट आवंटन को 80 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 800 करोड़ रुपये करने का भी सुझाव दिया. बैठक में कृषि अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी, वरिष्ठ कृषि पत्रकार हरीश दामोदरन और राष्ट्रीय कृषि अर्थशास्त्र एवं नीति अनुसंधान संस्थान तथा यूनाइटेड प्लांटर्स एसोसिएशन ऑफ साउथर्न इंडिया (यूपीएएसआई) के प्रतिनिधि शामिल हुए. सरकार जुलाई के आखिर वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना वार्षिक बजट पेश करने वाली है.

और पढ़ें: अरहर-चना दाल में नहीं लगेगा जमाखोरी का तड़का, सरकार ने लगा दी स्टोरेज सीमा की लगाम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version