19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2022 : सरकार ने मिडिल क्लास के साथ धोखा किया, उम्मीद से भी खराब बजट, कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया

वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बजट को बेहद निराशाजनक और उम्मीद से भी खराब करार दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इस बजट में कुछ भी नहीं है.

Budget 2022 : सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में देश के वेतनभोगी वर्ग और मिडिल क्लास को कुछ भी राहत ना देकर उनके साथ धोखा किया है. यह प्रतिक्रिया देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस की तरफ से बजट पेश किये जाने के बाद आयी है.

मध्यम वर्ग के साथ विश्वासघात 

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, भारत का वेतनभोगी वर्ग एवं मध्य वर्ग महामारी, वेतन में चौतरफा कटौती और कमरतोड़ महंगाई के इस दौर में राहत की उम्मीद कर रहा था, लेकिन वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से अपने प्रत्यक्ष कर से संबंधित कदमों से इन वर्गों को बहुत निराश किया है. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि यह वेतनभोगी वर्ग और मध्य वर्ग के साथ विश्वासघात है.


बिना विधेयक के क्रिप्टोकरेंसी वैध करार

रणदीप सुरजेवाला ने सरकार ने यह सवाल भी किया कि क्या सरकार ने क्रिप्टो करेंसी से होने वाली आय पर कर लगाकर क्रिप्टो करेंसी को बिना विधेयक लाये ही वैध करार दिया है? गौरतलब है कि सरकार ने क्रिप्टो करेंसी से हुई आय पर 30 प्रतिशत कर लगाने का ऐलान किया है और क्रिप्टो अगर उपहार में भी मिले तो उसपर टैक्स लगेगा.

बजट बेहद निराशाजनक

वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बजट को बेहद निराशाजनक और उम्मीद से भी खराब करार दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इस बजट में कुछ भी नहीं है. यह आश्चर्यजनक रूप से निराशाजनक बजट है. जब आप भाषण सुनते हैं, तो मनरेगा का, रक्षा का, जनता के सामने आने वाली किसी अन्य जरूरी प्राथमिकताओं का कोई जिक्र नहीं होता.

देश को 25 साल पीछे लेकर जायेगा बजट

शशि थरूर ने कहा कि हम भयानक मुद्रास्फीति का सामना कर रहे हैं और इस महंगाई के दौर में मध्यम वर्ग के लिए कोई कर राहत नहीं है. यह एक ऐसा बजट है जो अच्छे दिनों की मृगतृष्णा को और भी दूर धकेलता दिख रहा है. अब भारत 100 वर्ष पर बात हो रही है यानी हमें अच्छे दिनों के आने के लिए 25 साल और इंतजार करना होगा.

मोदी सरकार के बजट में कुछ भी नहीं है: राहुल गांधी

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्‌वीट किया है कि मोदी सरकार के बजट में कुछ भी नहीं है. राहुल गांधी ने ट्‌वीट किया है कि यह मोदी सरकार का जीरो सम बजट है जिसमें आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं है. राहुल गांधी ने ट्‌वीट किया है कि इस बजट में वेतनभोगी, मध्यम वर्ग, गरीब और वंचित, युवा, किसान और एमएसएमई के लिए कुछ भी नहीं है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें