17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2023: सीएम योगी आ​दित्यनाथ बोले-भारत बनेगा आर्थिक महाशक्ति, मील का पत्थर साबित होगा बजट…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आज प्रस्तुत किया गया आम बजट नए भारत की समृद्धि का एक नया संकल्प है. उन्होंने कहा कि यह अंत्योदय का विजन' और 130 करोड़ भारतवासियों की सेवा का लक्ष्य भी है.

Lucknow: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बुधवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पेश किए गए आम बजट का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया है.

बजट में अंत्योदय का विजन

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रस्तुत हुआ आम बजट नए भारत की समृद्धि का एक नया संकल्प है. उन्होंने कहा कि यह अंत्योदय का विजन और 130 करोड़ भारतवासियों की सेवा का लक्ष्य भी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्रीय बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और राष्ट्र के समग्र उत्थान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है. यह बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत काल में प्रस्तुत ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूर्ण करते हुए सर्वसमावेशी और लोक-कल्याणकारी केंद्रीय बजट 2023-24 का मैं स्वागत करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री मंत्री निर्मला सीतारमण का का हार्दिक अभिनंदन.

मध्यम वर्ग के लोग बनेंगे सशक्त

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है. आम जनता हो, किसान हो, युवा और महिला हर वर्ग के लिए ये बजट कल्याणकारी है. ये बजट भारत को विश्व में अग्रसर बनाने की ओर है. उन्होंने कहा कि ये गांव, गरीब, किसान, आदिवासी, दलित, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों और आर्थिक रूप से पिछड़ों तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है.

स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बजट में इंतजाम

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि देश की जनता के लिए यह बहुत ही अच्छा बजट है. इसमें महिलाओं का किसानों का नौजवानों का बहुत ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि खास बात ये है कि इसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया गया है. रेल यातायात को और बेहतर ढंग से बनाने के लिए अलग से बजट की व्यवस्था की गई है. हवाई यातायात के बारे में अलग से बजट का इंतजाम है. इसके अलावा विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवाओं को भी अच्छे से अच्छा करने के लिए व्यवस्था केंद्रीय बजट में की गई है. उन्होंने कहा कि हर जनपद में मेडिकल कॉलेज बन रहा है अब सभी जनपदों में ऐसा नर्सिंग कॉलेज भी मेडिकल कॉलेज के साथ खुलेगा.

Also Read: Budget 2023: मोटे अनाज पर 2200 करोड़ के फंड से जगी UP की उम्मीदें, योगी सरकार दे रही बढ़ावा, G-20 में प्रमोशन
नए भारत के निर्माण का संकल्प

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि आम बजट गरीबों, किसानों, नौजवानों, महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग के हितों को पूरा करने वाला है. केन्द्रीय बजट 2023-24 में सशक्त-समृद्ध नए भारत के निर्माण का संकल्प स्पष्ट दिखाई देता है. इसमें 130 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं और हितों को ध्यान में रखा गया है. भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया बजट 2023 में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के स्वप्न को पूरा करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें