22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुलेट बनाने वाली Eicher Motors और LIC को मिला ऐसा नोटिस, एक साथ धम से गिर गया शेयर का भाव

Eicher Motors and LIC Share Price: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को टूट गया है. दोपहर 1.15 बजे सेंसेक्स 0.71 प्रतिशत यानी 510.80 अंक टूटकर 71,761.14 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.56 प्रतिशत यानी 122.05 अंक गिरकर 21,619.85 पर कारोबार कर रहा था.

Eicher Motors and LIC Share Price: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को टूट गया है. दोपहर 1.15 बजे सेंसेक्स 0.71 प्रतिशत यानी 510.80 अंक टूटकर 71,761.14 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.56 प्रतिशत यानी 122.05 अंक गिरकर 21,619.85 पर कारोबार कर रहा था. इस बीच, जीएसटी विभाग के टैक्स नोटिस मिलने के बाद बुलेट बनाने वाली Eicher Motors और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. दोपहर 1.50 बजे LIC का शेयर, 2.21 प्रतिशत यानी 19 रुपये टूटकर 839.75 रुपये पहुंच गया है. जबकि, Eicher Motors के शेयर 3.37 प्रतिशत यानी 136.05 रुपये गिरकर 3,902.30 रुपये पर पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि आयशर मोटर को 129 करोड रुपए का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है. इसे कंपनी ने चुनौती देने का फैसला किया है. इस नोटिस में 129.79 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस और 11.8 करोड़ रुपये का पेनाल्टी शामिल है. केंद्रीय जीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज चेन्नई से आयशर मोटर्स को यह नोटिस मिला है. कंपनी के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, जीएसटी क्रेडिट मिसमैच की वजह से नोटिस दिया गया है. बता दें कि पिछले एक साल में आयशर मोटर्स के शेयरों से निवेशकों को 21 फीसदी का रिटर्न मिला है.

Also Read: टाटा ग्रुप की इस कंपनी में डिविडेंड को लेकर 11 जनवरी को होगा फैसला, आज शेयर में दिखा ये एक्शन

एलआईसी को 806 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सोमवार को कहा कि कर अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए कथित तौर पर जीएसटी का कम भुगतान करने के लिए उसे लगभग 806 करोड़ रुपये की मांग का नोटिस भेजा है. सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे महाराष्ट्र राज्य के लिए ब्याज और जुर्माने के साथ जीएसटी संग्रह के लिए सोमवार को एक आदेश मिला है. कंपनी ने कहा कि वह निर्धारित समयसीमा के भीतर इस आदेश के खिलाफ आयुक्त (अपील), मुंबई के समक्ष अपील दायर करेगी. नियामकीय सूचना के मुताबिक, इस नोटिस का एलआईसी की वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ा है. एलआईसी ने शेयर ने निवेशकों को पिछले एक महीने में 16.79 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि, छह महीने में निवेशकों की 33.49 प्रतिशत की कमाई हुई है. इंश्योरेंस कंपनी के आईपीओ को भी बाजार में काफी अच्छा रिस्पांस मिला था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें