23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bullet Train: अब बुलेट ट्रेन के सफर का सपना होगा साकार,गुजरात में 12 पुलों का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा

Bullet Train: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारे के लिए गुजरात में 20 नदी पुलों में से 12 का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है.

Bullet Train: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारे के लिए गुजरात में 20 नदी पुलों में से 12 का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है, जैसा कि अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी. यह बुलेट ट्रेन गलियारा कुल 508 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी प्रगति लगातार जारी है.

खरेरा नदी पर पुल का निर्माण


नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने बताया कि हाल ही में नवसारी जिले में खरेरा नदी पर 120 मीटर लंबा पुल भी तैयार हो गया है. इसके साथ ही, गुजरात में कुल मिलाकर 12 पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जो बुलेट ट्रेन परियोजना के महत्वपूर्ण घटक हैं.

गुजरात में 12 पुलों का निर्माण
Bullet train: अब बुलेट ट्रेन के सफर का सपना होगा साकार,गुजरात में 12 पुलों का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा 2

Also Read: Bank Holiday: RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट, चेक करें अपने नजदीकी शाखा के बंद होने का समय

परियोजना का विस्तार और स्टेशन


इस बुलेट ट्रेन परियोजना में गुजरात का हिस्सा 352 किलोमीटर लंबा होगा, जबकि महाराष्ट्र का हिस्सा 156 किलोमीटर तक फैलेगा. इसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भड़ूच, वडोदरा, आणंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती जैसे कुल 12 प्रमुख स्टेशनों की योजना बनाई गई है.

Also Read: Ration Card: यदि आपके पास हैं ये साधन तो राशन कार्ड को न करें नजरअंदाज, जाना पड़ सकता है जेल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें