Gold Rate : Unlock-1.0 के पहले दिन सर्राफा बाजार में हल्की बढ़ी रौनक, फिर गिरा सोना का दाम
Gold Rate : देश के सर्राफा बाजार में अनलॉक 1.0 के पहले दिन हल्की-फुल्की रौनक लौटी है, मगर सोना की कीमतों में आज भी गिरावट दर्ज की गयी. बाजार में इसकी कीमतों में करीब 217 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी. सोमवार को 24 कैरेट सोना 217 रुपये की कमजोरी के साथ 46,479 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
Gold Rate : देश के सर्राफा बाजार में अनलॉक 1.0 के पहले दिन हल्की-फुल्की रौनक लौटी है, मगर सोना की कीमतों में आज भी गिरावट दर्ज की गयी. बाजार में इसकी कीमतों में करीब 217 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी. सोमवार को 24 कैरेट सोना 217 रुपये की कमजोरी के साथ 46,479 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. हालांकि, शुक्रवार को यह 46,696 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. शादी-ब्याह के सीजन में सोने की कीमतों में गिरावट का फायदा आसानी से उठाया जा सकता है. हालांकि, इस दौरान चांदी की कीमतों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है. सोमवार को चांदी की कीमत 47,800 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रही.
वायदा बाजार में सोना की कीमतों में सुधार : मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में सोने का भाव 350 रुपये की तेजी के साथ 46,048 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एमसीएक्स पर सोने के अगस्त महीने में होने वाली डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 350 रुपये या 0.77 फीसदी के सुधार के साथ 46,048 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी, जिसमें 13,586 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
न्यू यॉर्क में सोना हुआ मजबूत : सोने के अक्टूबर महीने में होने वाली डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 357 रुपये या 0.78 फीसदी के सुधार के साथ 46,220 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी, जिसमें 5,446 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आयी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यू यॉर्क में सोना भाव 1.03 फीसदी चढ़कर 1,700.40 डॉलर प्रति औंस रहा.
चांदी की वायदा कीमतों में तेजी : वहीं, मजबूत हाजिर मांग की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 1.69 फीसदी की तेजी के साथ 48,150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी. एमसीएक्स में जुलाई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 799 रुपये अथवा 1.69 फीसदी की तेजी के साथ 48,150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी, जिसमें 10,944 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतों में सुधार : इसी प्रकार, सितंबर महीने में होने वाली डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 767 रुपये अथवा 1.59 फीसदी की तेजी के साथ 48,925 रुपये प्रति किग्रा हो गयी, जिसमें 1,308 लॉट के लिए कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यू यॉर्क में चांदी की कीमत 2.12 फीसदी के सुधार के साथ 17.85 डॉलर प्रति औंस हो गयी.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.