Burger King IPO: बर्गर किंग इंडिया के आज अलॉट करेगा शेयर, आपको मिला या नहीं कैसे करें चेक, देखे यहां

बर्गर किंग इंडिया (Burger King India) के IPO का अलॉटमेंट आज (9 दिसंबर) को होना है. क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन बर्गर किंग इंडिया के आईपीओ की प्राइस बैंड 59-60 रुपये प्रति शेयर रखी गयी है. यह इस साल का 14वां आईपीओ है. मनी कंट्रोल के मुताबिक, बर्गर किंग ने IPO के जरिए 7,44,91,524 शेयर जारी किए थे पर बोली 11,66,93,73,500 शेयरों के लिए लगाई गयी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2020 12:23 PM

बर्गर किंग इंडिया (Burger King India) के IPO का अलॉटमेंट आज (9 दिसंबर) को होना है. क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन बर्गर किंग इंडिया के आईपीओ की प्राइस बैंड 59-60 रुपये प्रति शेयर रखी गयी है. यह इस साल का 14वां आईपीओ है. मनी कंट्रोल के मुताबिक, बर्गर किंग ने IPO के जरिए 7,44,91,524 शेयर जारी किए थे पर बोली 11,66,93,73,500 शेयरों के लिए लगाई गयी थी.

बता दें कि IPO के जरिए जुटाए गए पैसा का इस्तेमाल कंपनी नये रेस्टोरेंट्स खोलने के लिए करेगी. अधिकांश ब्रोकरेज फर्म ने बर्गर किंग इंडिया के शेयर खरीदने की सलाह भी दी थी. अगर आपने भी इसके बर्गर किंग के IPO के लिए बोली लगायी है तो आप इस तरीके से इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं.

इस तरह चेक कर सकते हैं स्टेटस

अपना स्टेस्ट चेक करने के लिए सबसे इस लिंक पर जायें. https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx

इस लिंक के खुलने के बाद इक्विटी को सेलेक्ट करें और नीचे आये. नीचे जहां पर बर्गर किंग शेयर का नाम लिखा है उसके ऊपर क्लिक करें.

फिर आपको इसमें अपना एप्लिकेशन नंबर, DP ID/Client ID या अपना PAN नंबर भरना होगा.

सभी जानकारी भरने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें. इससे बाद आपको IPO के स्टेटस की जानकारी मिल जायेगी.

Also Read: Bank Charges : क्या आपके खाते में से भी खुद कट जाते हैं पैसे, जान लें ये जरूरी बात

इस तरीके से भी चेक कर सकते हैं स्टेटस

सबसे पहले इस लिंक पर जायें https://www.linkintime.co.in/IPO/public-issues.html

इसके बाद नीचे आये और बर्गर किंग शेयर का नाम सिलेक्ट करें.

इसके बाद आपको अपना अपना DP ID या Client ID या PAN भरने का विकल्प आयेगा. उसे पूरा भरें.

फिर अगर आपके पास एप्लिकेशन नंबर है तो एप्लिकेशन टाइप पर क्लिक करें.

इसके अलावा अगर आपके पास DP ID या Client ID है तो NSDL या CDSL में से अपना डिपॉजिटरी चुनें और अपना DP ID या Client ID भरें. इसे भरने के बाद कैपेचा भरें और सबमिट कर दें.

इन प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आपको अपना अलॉटमेंट दिख जायेगा. अगर आपको शेयर अलॉट नहीं किया गया है तो फिर आपके पैसे रिफंड हो जायेंगे.

बर्गर किंग आईपीओ के निवेश पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट

बर्गर किंग आईपीओ को विभिन्न ब्रोकरेज फर्म काफी बेहतर बता रहे हैं. इसके पीछे का कारण यह बताया दा रहा है कि इसका इश्यू प्राइस काफी कम रखा गया है. इसलिए निवेशक इसमें निवेश की सलाह दे रहे हैं. गौरतलब है कि 2014 में पहला रेस्टोरेंट खुलने के बाद आज देश के 57 शहरों में बर्गर किंग इंडिया के 268 स्टोर हैं. इनमें से 8 फ्रेंचाइजी हैं जो एयरपोर्ट्स पर हैं.

Posted By: Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version