18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Business News: निर्मला सीतारमण बोलीं, आपूर्ति से जुड़ी मौसमी समस्याओं से बढ़ी महंगाई, स्थिति पर लगातार नजर

Business Breaking Live Updates: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पूर्व चेयरमैन यूके सिन्हा की एक और पारी शुरू होने वाली है. निप्पन इंडिया लाइफ एसेट मैनेजमेंट (NIA India) ने उन्हें अपने यहां अहम जिम्मेदारी सौंपी है और उनका कार्यकाल अगले महीने से शुरू हो जाएगा. हालांकि, सेबी के पूर्व चेयरमैन पहली बार म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे और इससे पहले भी वह इस इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं.

लाइव अपडेट

आपूर्ति से जुड़ी मौसमी समस्याओं से बढ़ी महंगाई, सरकार की स्थिति पर लगातार नजर: निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि आपूर्ति से जुड़ी मौसमी समस्याओं के कारण महंगाई बढ़ी है और जरूरी सामान की कीमतों में नरमी लाने के प्रयासों के साथ उसपर लगातार नजर रखी जा रही है. सीतारमण ने ईंधन और प्राकृतिक गैस के दाम में कमी लाने के प्रयासों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि देश में इनका आयात किया जाता है और कोविड तथा रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण वैश्विक बाजारों में ईंधन के दाम ऊंचे हैं.

तमिलनाडु सरकार उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से बेचेगी रसोई गैस सिलेंडर!

तमिलनाडु नागरिक आपूर्ति सेवा राज्य में रसोई गैस सिलेंडर बेचने के लिए उचित मूल्य की दुकानों को लाइसेंस देने की संभावना है. वर्तमान में, तीन राज्य-संचालित ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) के 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम मुक्त व्यापार लाइसेंस के रसोई गैस सिलेंडर तमिलनाडु शहरी सहकारी समितियों समेत अपने सुपर मार्केट के माध्यम से बेचे जा रहे हैं.

शेयर ब्रोकरों के संगठन एएनएमआई ने विजय मेहता को नया अध्यक्ष चुना

शेयर ब्रोकरों के संगठन एएनएमआई ने मेफकॉम कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के चेयरमैन विजय मेहता को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपना अध्यक्ष चुना है. एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंजज मेंबर्स ऑफ इंडिया (एएनएमआई) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मेहता ने कमलेश शाह की जगह ली है.

ISMA ने 2022-23 के लिए चीनी उत्पादन का अनुमान 3.40 करोड़ टन से घटाकर 3.28 करोड़ टन किया

इंडियन शुगर मिल एसोसिएशन (ISMA) ने चीनी का उत्पादन अनुमान घटाया है. ISMA ने 2022-23 के लिए चीनी उत्पादन का अनुमान 3.40 करोड़ टन से घटाकर 3.28 करोड़ टन किया है. ISMA का कहना है कि इस साल 3.28 करोड़ टन चीनी उत्पादन संभव है. जबकि, इसके पहले 3.41 करोड़ टन चीनी उत्पादन का अनुमान लगाया गया था. ISMA ने इस गिरावट की मुख्यवजह महाराष्ट्र में शुगर प्रोडक्शन का घटना बताया है. ISMA के अनुसार 15 अप्रैल तक देश में चीनी का उत्पादन 5.4 फीसदी घटा है.

Air India की दुबई-दिल्ली उड़ान की घटना की जांच पूरी होने तक परिचालक दल की सेवाएं निलंबित

इस वर्ष फरवरी में एयर इंडिया की दुबई-दिल्ली उड़ान के दौरान एक पायलट के महिला मित्र को कॉकपिट में जाने की अनुमति देने की घटना की जांच कर रहे डीजीसीए ने एयरलाइन को जांच पूरी होने तक उस पूरे परिचालक दल से सेवाएं नहीं लेने का निर्देश दिया है. यह घटना 27 फरवरी को हुई थी और दुबई-दिल्ली उड़ान के चालक दल के एक सदस्य ने डीजीसीए से शिकायत की थी.

SEBI का फैसला, ग्राहकों के पैसे से नई बैंक गारंटी नहीं ले पाएंगे शेयर ब्रोकर

बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने शेयर ब्रोकरों और क्लियरिंग सदस्यों को ग्राहकों के फंड पर एक मई से नई बैंक गारंटी लेने से रोक दिया है. सेबी ने मंगलवार को एक परिपत्र में कहा कि शेयर ब्रोकरों और क्लियरिंग सदस्यों को अपनी सभी मौजूदा बैंक गारंटी सितंबर के अंत तक वापस लेने का भी निर्देश जारी किया गया है.

एंटरटेनमेंट दिग्गज Disney में छंटनी का दूसरा दौर शुरू

एंटरटेनमेंट दिग्गज Disney ने सोमवार को अपने दूसरे दौर की छंटनी शुरू कर दी है. इस छंटनी में 4000 कर्मचारी प्रभावित होंगे. सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक गर्मी की शुरुआत से पहले तीसरा दौर शुरू होने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक, डिज्नी एक बड़े रिआर्गेनाईजेशन के हिस्से के रूप में अपने कर्मचारियों को 7,000 नौकरियों से कम करने की योजना बना रहा है, जिससे कंपनी को लागत में 5.5 अरब डॉलर की कटौती होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें