Business News Live: मोदी बोले- विमानन क्षेत्र में हुए व्यापक बदलाव, रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने उठाया लाभ

Business News 28 April 2023 Live Updates: भारत में कामसूत्र और पार्क एवेन्यू जैसे ब्रांड बेचने वाली कंपनी रेमंड कंज्यूमर केयर बिक गई है. कंपनी को गोदरेज कंज्यूमर केयर कंपनी ने 2,825 करोड़ रुपये में खरीदा है. कामसूत्र और पार्क एवेन्यू जैसे ब्रांड अब गोदरेज के पास होंगे. बताते चलें कि रेमंड ने 1925 में मुंबई के बाहरी इलाके में ठाणे में एक छोटी ऊनी मिल के साथ काम शुरू किया था. सिंघानिया 4 साल पुराने रियल एस्टेट उद्यम को फ्लैगशिप के भीतर रखते हुए इसे रेमंड से अलग कर रहे हैं.

By Samir Kumar | April 28, 2023 5:09 PM
an image

मुख्य बातें

Business News 28 April 2023 Live Updates: भारत में कामसूत्र और पार्क एवेन्यू जैसे ब्रांड बेचने वाली कंपनी रेमंड कंज्यूमर केयर बिक गई है. कंपनी को गोदरेज कंज्यूमर केयर कंपनी ने 2,825 करोड़ रुपये में खरीदा है. कामसूत्र और पार्क एवेन्यू जैसे ब्रांड अब गोदरेज के पास होंगे. बताते चलें कि रेमंड ने 1925 में मुंबई के बाहरी इलाके में ठाणे में एक छोटी ऊनी मिल के साथ काम शुरू किया था. सिंघानिया 4 साल पुराने रियल एस्टेट उद्यम को फ्लैगशिप के भीतर रखते हुए इसे रेमंड से अलग कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

लाइव अपडेट

PM मोदी बोले- विमानन क्षेत्र में हुए व्यापक बदलाव, रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने उठाया लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि देश के विमानन क्षेत्र में बीते नौ साल में व्यापक स्तर पर बदलाव हुए हैं. इस दौरान मौजूदा हवाई अड्डों का आधुनिकीकरण किया गया, नए हवाई अड्डों का निर्माण तेज गति से हुआ और रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने विमानन सेवाओं का लाभ उठाया.

नितिन गडकरी बोले, शंघाई सहयोग संगठन के सदस्यों को देशों की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के देशों के साथ संपर्क भारत की प्राथमिकता है. उन्होंने प्रत्येक देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करते हुए मांग-आधारित, सतत विकास सुनिश्चित करने पर जोर दिया. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने एससीओ के परिवहन मंत्रियों की 10वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भारत इस क्षेत्र में अर्थव्यवस्था और जनसंपर्क को बढ़ावा देने के लिए एससीओ पर विशेष ध्यान देता है.

खराब नतीजों के बावजूद Wipro के शेयर में आज शानदार तेजी, जानें वजह

आईटी कंपनी विप्रो के शेयर में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर तीन फीसदी चढ़कर 385 रुपये के आंकड़े के पार पहुंच गए. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि 12 हजार करोड़ रुपये के शेयर बॉयबैक की घोषणा के चलते स्टॉक को सपोर्ट मिल सकता है. विप्रो के लिए मार्च तिमाही के नतीजे सुस्त रहे हैं और जून की तिमाही के लिए स्थितियां कमोजर नजर आ रही हैं. एक ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि विप्रो की मार्च तिमाही के नतीजों में एकमात्र पॉजिटिव बात ये रही है कि उसे बड़ी डील मिली है.

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज कितना सस्ता हुआ 22 कैरेट गोल्ड

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60515 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 60169 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले, लातिन अमेरिका के साथ व्यापार संबंध बढ़ाना चाहता है भारत

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत और लातिन अमेरिका के बीच व्यापार 50 अरब डॉलर तक पहुंचने वाला है और भारत इसे और बढ़ाना चाहता है. उन्होंने बताया कि भारत की कंपनियां यहां ऊर्जा, खनन, कृषि और वाहन जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही हैं.

मैनफोर्स कंडोम वाली कंपनी के IPO पर 50000 करोड़ रुपये की बोली, 15.32 गुना हुआ सब्सक्राइब

मैनफोर्स कंडोम बनाने वाली कंपनी मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है. मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ गुरुवार को सब्सक्रिप्शन के बंद हुआ है. कंपनी का 4326 करोड़ रुपये का आईपीओ 15.32 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

पाकिस्तान में नोटबंदी की मांग, एक्सपर्ट बोले- 5000 के नोट की वजह से देश हो रहा है बर्बाद!

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की हालत हर रोज बद से बदतर होती जा रही है. अभी तक उसे आर्थिक रूप से कोई बड़ी मदद नहीं मिल सकी है. पाकिस्तान की सरकार इस मुश्किल स्थिति से निकलने के लिए हर एक कोशिश कर रही है, लेकिन वो लगातार नाकाम हो रही है. पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था की उखड़ती सांस को काबू में करने के लिए एक इकोनॉमिस्ट ने एक बड़ा तरीका सुझाया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान सरकार को 5,000 रुपये का नोट तुरंत बंद कर देना चाहिए.

रेमंड कंज्यूमर केयर की होगी लिस्टिंग?

भले ही रेमंड फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) सेगमेंट से बाहर निकल गया हो पर वह मुख्य जीवन शैली, रियल एस्टेट और इंजीनियरिंग बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने साम्राज्य का पुनर्गठन कर रहा है. कंपनी कपड़े और परिधान व्यवसाय को रेमंड कंज्यूमर केयर (RCC) में ट्रांसफर कर देगा, जिसे लिस्ट किया जाएगा, जिसमें रेमंड के शेयरधारकों को फ्लैगशिप में प्रत्येक पांच शेयरों के लिए आरसीसी के चार शेयर मिलेंगे.

Exit mobile version