23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Business News in Hindi: भारतीय बाजार में 3 दिन बाद लौटी रौनक, Sensex 340 अंक चढ़कर बंद, L&T तेज उछला

Business News in Hindi: एशियाई बाजार में आज सुबह से हल्का दबाव देखने को मिला. ब्याज दरों पर आज आने वाले फेडरल बैंक के फैसले से पहले अमेरिकी बाजारों में मजबूती कायम है. डाओ में कल लगातार 12वें दिन उछाल दर्ज किया है. हालांकि, मंगलवार की शाम बाजार सुस्ती के साथ बीएसई सेंसेक्स 29 अंक की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.25 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 19,680.60 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 19,729.35 से 19,615.95 अंक के दायरे में रहा.

लाइव अपडेट

भारतीय बाजार में 3 दिन बाद लौटी रौनक, Sensex 340 अंक चढ़कर बंद, L&T तेज उछला

भारतीय बाजार में तीन दिनों के बाद आज रौनक लौटी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 351.49 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 66,707.20 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 97.70 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 19778.30 के स्तर पर बंद हुआ. L&T, ITC, Britannia Industries, Cipla और Axis Bank टॉप गेनर रहे. जबकि, Bajaj Finance, M&M, Bajaj FinServ, Tech Mahindra और Apollo Hospitals टॉप लूजर रहे. कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ.

बीपीसीएल ने साल के पहले तिमाही में कमाया 10,644 करोड़ का लाभ

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी बीपीसीएल का अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ 10,644 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि में उसे 6,148 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने नए सिरे से आईपीओ दस्तावेज जमा कराए

रियल एस्टेट कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए नए सिरे से शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं. कंपनी का इरादा आईपीओ से 400 करोड़ रुपये जुटाने का है. इससे पहले मुंबई की इस रियल्टी कंपनी ने मार्च, 2022 में आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया था. सोमवार को जमा कराए गए आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी इस निर्गम के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. इसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) का कोई प्रस्ताव नहीं है. आईपीओ से प्राप्त राशि में से 285 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी और उसकी अनुषंगियों द्वारा लिए गए कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा. कंपनी 35 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल जमीन अधिग्रहण के लिए करेगी. शेष राशि सामान्य कंपनी कामकाज में लगाई जाएगी.

रिलायंस रिटेल में 8,199 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी खरीदेगा कतर निवेश प्राधिकरण

कतर का सॉवरेन संपदा कोष मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई में करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है. उद्योग सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि कतर निवेश प्राधिकरण (क्यूआईए) द्वारा रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. (आरआरवीएल) में एक प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण एक अरब डॉलर या 8,199 करोड़ रुपये में किया जाएगा. इस लिहाज से आरआरवीएल का मूल्यांकन करीब 100 अरब डॉलर बैठेगा. आरआरवीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के खुदरा साम्राज्य की होल्डिंग कंपनी है. इस कदम से आरआरवीएल को अपने विस्तार को और तेज करने में मदद मिलेगी.

रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे टूटकर 81.95 प्रति डॉलर पर

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे टूटकर 81.95 प्रति डॉलर पर आ गया. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कच्चे तेल के दाम 83 डॉलर प्रति बैरल के पार हैं. इसके अलावा फेडरल रिजर्व के ब्याज दर निर्णय से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.89 पर खुला, और फिर बढ़त के साथ 81.87 के स्तर पर पहुंच गया. इसके बाद यह टूटकर 81.96 प्रति डॉलर के भाव पर आ गया. बाद में यह 81.95 प्रति डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा था. यह पिछले बंद भाव की तुलना में सात पैसे की गिरावट है. रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 81.88 के भाव पर बंद हुआ था.

भारत को गैर-बासमती सफेद चावल से निर्यात प्रतिबंध हटाने के लिए ‘प्रोत्साहित’ करेगा आईएमएफ

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा है कि वह भारत को चावल की एक निश्चित श्रेणी के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंध हटाने के लिए ‘‘प्रोत्साहित’’ करेगा, क्योंकि इससे वैश्विक मुद्रास्फीति पर असर पड़ सकता है. भारत सरकार ने आगामी त्योहारों के दौरान घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और खुदरा कीमतों को काबू में रखने के लिए गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर 20 जुलाई को प्रतिबंध लगा दिया था. खाद्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि गैर-बासमती उसना चावल और बासमती चावल की निर्यात नीति में कोई बदलाव नहीं होगा. कुल निर्यात में दोनों किस्मों का हिस्सा बड़ा है. देश से निर्यात होने वाले कुल चावल में गैर-बासमती सफेद चावल की हिस्सेदारी लगभग 25 प्रतिशत है. भारत से गैर-बासमती सफेद चावल मुख्य रूप से थाईलैंड, इटली, स्पेन, श्रीलंका और अमेरिका में निर्यात होता है.

सेबी ने यस बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक एवं CEO को 2.22 करोड़ रुपये के भुगतान का नोटिस भेजा

बाजार नियामक सेबी ने यस बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राणा कपूर को बैंक के एटी-1 बॉन्ड की गलत बिक्री करने के मामले में 2.22 करोड़ रुपये का भुगतान करने का मंगलवार को नोटिस भेजा. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने नोटिस में कहा है कि 15 दिन के भीतर इस राशि का भुगतान नहीं करने पर कपूर की संपत्तियों एवं बैंक खातों को कुर्क कर लिया जाएगा. यह मामला यस बैंक के अधिकारियों की तरफ से खुदरा निवेशकों को एटी-1 बॉन्ड की गलत बिक्री करने से संबंधित है. आरोप है कि बैंक अधिकारियों ने निवेशकों को इस बॉन्ड से जुड़े जोखिम के बारे में नहीं बताया था. ये बॉन्ड 2016 से लेकर 2019 के दौरान बेचे गए थे. सेबी ने कपूर के खिलाफ यह नोटिस सितंबर, 2022 में लगाए गए जुर्माने की राशि जमा न किए जाने पर भेजा है. उस समय सेबी ने कपूर पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. जुर्माना न जमा किए जाने पर सेबी ने ब्याज और वसूली लागत को भी जोड़कर कपूर को 15 दिन के भीतर 2.22 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा है.

ग्लोबल दवाब का दिखा असर, आज फिर सुस्त हुआ बाजार, NIFTY में 123.40 अंक की गिरावट

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 317.18 अंक यानी 0.48% की गिरावट के साथ 66,038.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. जबकि निफ्टी 123.40 अंक यानी 0.63% की गिरावट के साथ 19,557.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. एशियाई बाजार में आज सुबह से हल्का दबाव देखने को मिला. ब्याज दरों पर आज आने वाले फेडरल बैंक के फैसले से पहले अमेरिकी बाजारों में मजबूती कायम है. डाओ में कल लगातार 12वें दिन उछाल दर्ज किया है. हालांकि, मंगलवार की शाम बाजार सुस्ती के साथ बीएसई सेंसेक्स 29 अंक की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.25 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 19,680.60 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 19,729.35 से 19,615.95 अंक के दायरे में रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें