Business News in Hindi Live: अच्छी शुरूआत के बाद भी सेंसेक्स 440.38 अंक गिरकर 66,266.82 पर बंद

Business News in Hindi Live: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन सुबह से बाजार के बेहतर मिल रहे हैं. ग्लोबल मजबूती का भारत के बाजार पर असर दिख सकता है. GIFT Nifty मजबूती के साथ खुला, जोकि 19850 के पास ट्रेड कर रहा है. अमेरिका में FED ने ब्याज दरों में एक चौथाई की बढ़ोतरी की है. इसका असर ग्लोबल मार्केट पर है. एशियाई बाजारों में खरीदारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2023 7:19 PM

मुख्य बातें

Business News in Hindi Live: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन सुबह से बाजार के बेहतर मिल रहे हैं. ग्लोबल मजबूती का भारत के बाजार पर असर दिख सकता है. GIFT Nifty मजबूती के साथ खुला, जोकि 19850 के पास ट्रेड कर रहा है. अमेरिका में FED ने ब्याज दरों में एक चौथाई की बढ़ोतरी की है. इसका असर ग्लोबल मार्केट पर है. एशियाई बाजारों में खरीदारी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

लाइव अपडेट

अच्छी शुरूआत के बाद भी सेंसेक्स 440.38 अंक गिरकर 66,266.82 पर बंद

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन बाजार की शुरूआत काफी अच्छी हुई. मगर, इसके बाद भी बीएसई सेंसेक्स 440.38 अंक गिरकर 66,266.82 अंक पर बंद हुआ. जबकि, एनएसई निफ्टी भी 118.40 अंक कमजोर होकर 19,659.90 अंक पर बंद हुआ.

इंडियन बैंक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 41 प्रतिशत बढ़कर 1,709 करोड़ रुपये पहुंचा

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में 1,709 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो साल भर पहले की समान तिमाही के 1,213 करोड़ रुपये से 41 प्रतिशत अधिक है. बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को तिमाही नतीजों की सूचना देते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय 14,759 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 11,758 करोड़ रुपये थी. आलोच्य अवधि में बैंक की ब्याज आय भी साल भर पहले के 10,153 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,049 करोड़ रुपये हो गई. इस अवधि में इंडियन बैंक की परिसंपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार आया है. बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात सुधरकर सकल अग्रिम का 5.47 प्रतिशत हो गया जबकि अप्रैल-जून, 2022 की तिमाही में यह 8.13 प्रतिशत पर था.

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को 2,261 करोड़ रुपये के ऑर्डर

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल और उसकी इकाइयों को 2,261 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. कंपनी की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) और उसकी अंतरराष्ट्रीय अनुषंगी कंपनियों ने 2,261 करोड़ रुपये के नए अनुबंध हासिल किए हैं. इनमें विदेशी बाजारों में पारेषण व वितरण (टीएंडडी) कारोबार के 2,036 करोड़ रुपये के अनुबंध शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी ने 225 करोड़ रुपये की एक तेल एवं गैस पाइपलाइन परियोजना भी हासिल की है. केपीआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनीष मोहनोत ने कहा कि हमें अपने टीएंडडी कारोबार में लगातार नए अनुबंध मिल रहे हैं. टीएंडडी कारोबार में नए अनुबंधों से हमारी ‘ऑर्डर बुक’ मजबूत हुई है. इससे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हमारी स्थिति बेहतर हुई है.

नेस्ले की साल के पहले तिमाही में बंपर कमाई, 36.86 प्रतिशत कमाया मुनाफा

रोजमर्रा के उपभोग का सामान (FMCG) बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया लि. के इस तिमाही का शुद्ध लाभ 36.86 प्रतिशत बढ़कर 698.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 510.24 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में नेस्ले इंडिया ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल बिक्री 15.02 प्रतिशत बढ़कर 4,619.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एक साल पहले समान तिमाही में यह 4,015.98 करोड़ रुपये रही थी. नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा कि घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री में वृद्धि व्यापक रही है.

न्यूवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर की शानदार शुरुआत, issue price पर 89 प्रतिशत की बढ़त

न्यूवेब टेक्नोलॉजीज का शेयर बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में अपने issue price 500 रुपये पर 89 प्रतिशत की जोरदार बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 947 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. यह निर्गम मूल्य की तुलना में 89.4 प्रतिशत अधिक है. बीएसई में कंपनी के शेयर की शुरुआत निर्गम मूल्य पर 88.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 942.50 रुपये पर हुई. कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 90.36 गुना अभिदान मिला था. कंपनी के 631 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 475 से 500 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. दिल्ली-एनसीआर की न्यूवेब टेक्नोलॉजीज एक प्रमुख कंप्यूटिंग समाधान प्रदाता कंपनी है.

जियो फाइनेंशियल ब्लैकरॉक के साथ बनायेंगी ज्वाइंट कंपनी

रिलायंस समूह की वित्तीय सेवा कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) और ब्लैकरॉक ने 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी वाला एक संयुक्त उद्यम स्थापित करने की घोषणा करते हुए कहा कि दोनों कंपनियां इसमें 15-15 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगी. दोनों कंपनियों की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि जियो ब्लैकरॉक उद्यम देश के भीतर परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार में उतरेगा. इस साझेदारी के जरिये भारत के परिसंपत्ति प्रबंध उद्योग में आमूलचूल बदलाव लाने का इरादा जताया गया है. बयान के मुताबिक, जियो ब्लैकरॉक को जेएफएसएल के संसाधनों एवं ज्ञान के साथ ब्लैकरॉक की निवेश विशेषज्ञता का भी लाभ मिलेगा और इससे भारत के करोड़ों निवेशकों को किफायती एवं नवोन्मेषी निवेश समाधान मुहैया कराए जा सकेंगे.

बाजार की मजबूत हुई शुरूआत, सेंसेक्स में 185.81 अंक की बढ़त, NIFTY 19,844 के पार

गुरूवार को बाजार की मजबूत शुरूआत हुई है. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 185.81 अंक की बढ़त के साथ 66,893.01 अंक पर खुला. जबकि, निफ्टी 66.60 अंक के लाभ के साथ 19,844.90 अंक पर खुला. वहीं, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 10 पैसे की बढ़त के साथ 81.91 प्रति डॉलर पर पहुंच गया.

सिप्ला ने पहली तिमाही में की बंपर कमाई, शुद्ध लाभ 41.34 प्रतिशत बढ़कर 998 करोड़ रुपये पहुंचा

दवा कंपनी सिप्ला लिमिटेड ने भारत और अमेरिकी बाजारों में अच्छी वृद्धि के दम पर अप्रैल-जून तिमाही में 998.07 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है जो सालाना आधार पर 41.34 प्रतिशत अधिक है. सिप्ला ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 706.14 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का परिचालन से कुल एकीकृत राजस्व जून तिमाही में 6,328.89 करोड़ रुपये रहा जबकि साल भर पहले यह 5,375.19 करोड़ रुपये था. इस अवधि में इसका कुल व्यय पिछले साल के 4,504.06 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,090.58 करोड़ रुपये रहा. सिप्ला ने कहा कि उसका भारतीय कारोबार पहली तिमाही में 11.6 प्रतिशत बढ़कर 2,772 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2,483 करोड़ रुपये था. कंपनी का उत्तर अमेरिका का कारोबार भी इस अवधि में 52 प्रतिशत उछलकर 1,822 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,199 करोड़ रुपये था. वहीं, यूरोपीय एवं उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों में उसका कारोबार 8.3 प्रतिशत बढ़कर 779 करोड़ रुपये हो गया.

बाजार में आज बेहतर कारोबार की उम्मीद,  FED ने ब्याज दरों में एक चौथाई की बढ़ोतरी

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन सुबह से बाजार के बेहतर मिल रहे हैं. ग्लोबल मजबूती का भारत के बाजार पर असर दिख सकता है. GIFT Nifty मजबूती के साथ खुला, जोकि 19850 के पास ट्रेड कर रहा है. अमेरिका में FED ने ब्याज दरों में एक चौथाई की बढ़ोतरी की है. इसका असर ग्लोबल मार्केट पर है. एशियाई बाजारों में खरीदारी है.

Next Article

Exit mobile version