26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Business Breaking News: Hyundai की बिक्री अप्रैल में 3.5 फीसदी बढ़ी, TATA को लगा झटका

Business Breaking Live News Updates: आज 1 मई को शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. दरअसल, बाजार में महाराष्ट्र दिवस की छुट्टी है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दोनों प्रमुख एक्सचेंज एनएसई और बीएसई में महाराष्ट्र दिवस के अवसर कारोबार नहीं होगा. शेयर बाजार में अब 2 मई को ट्रेडिंग होगी. वहीं, मई के पहले दिन सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. सोमवार को सुबह के कारोबार में दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी का भाव कल के बंद रेट पर ही है. कल यहां सोने के रेट 60000 रुपया प्रति 10 ग्राम के नीचे बंद हुए थे. वहीं, चांदी का रेट 75000 रु के ऊपर है.

लाइव अपडेट

Hyundai की बिक्री अप्रैल में 3.5 फीसदी बढ़ी, TATA को लगा झटका

वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की कुल बिक्री अप्रैल में 3.5 प्रतिशत बढ़कर 58,201 इकाई हो गई. कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 56,201 वाहन बेचे थे. वहीं, टाटा मोटर्स की थोक बिक्री अप्रैल में 4 प्रतिशत घटकर 69,599 इकाई रह गई. अप्रैल, 2022 में कंपनी ने 72,468 वाहन बेचे थे.

अप्रैल में टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री 6 प्रतिशत घटी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सोमवार को कहा कि अप्रैल में उसकी थोक बिक्री छह प्रतिशत घटकर 14,162 इकाई रही. कंपनी ने अप्रैल, 2022 में घरेलू बाजार में 15,086 वाहन बेचे थे. वाहन कंपनी ने अप्रैल में अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 1,348 इकाइयों का निर्यात भी किया.

अलीबाबा के जैक मा जापान में बने कॉलेज प्रोफेसर

चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा समूह के सह-संस्थापक जैक मा प्रतिष्ठित टोक्यो विश्वविद्यालय के शोध संस्थान टोक्यो कॉलेज में अतिथि प्राध्यापक होंगे. विश्वविद्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. बयान के मुताबिक, मा टिकाऊ कृषि और खाद्य उत्पादन में अनुसंधान करेंगे. मा एक परोपकारी संस्था जैक मा फाउंडेशन के प्रमुख भी हैं.

सेरेंटिका रिन्यूएबल्स में 2044 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी केकेआर

नवीकरणीय ऊर्जा समाधान प्रदाता सेरेंटिका रिन्यूएबल्स ने सोमवार को कहा कि उसे वैश्विक निवेश फर्म केकेआर से 2044 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश हासिल हुआ है. एक बयान के मुताबिक सेरेंटिका रिन्यूएबल्स ने बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत केकेआर अतिरिक्त 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर (2044 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी. इसके साथ, कंपनी 400 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने के लिए तैयार है, जिससे बड़े पैमाने पर औद्योगिक ग्राहकों को स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति की जाएगी.

भारत में पांच साल में 22 प्रतिशत रहेगी रोजगार में बदलाव की दर, डब्ल्यूईएफ की रिपोर्ट में दावा

भारतीय रोजगार बाजार में अगले पांच वर्षों में रोजगार में बदलाव की दर 22 प्रतिशत रहने का अनुमान है. एक नए अध्ययन में सोमवार को बताया गया कि इसमें कृत्रिम मेधा (एआई), मशीन लर्निंग और डेटा खंड शीर्ष पर रहेंगे. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने अपनी ताजा रोजगार का भविष्य रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक स्तर पर रोजगार बदलने की दर 23 प्रतिशत रहने का अनुमान है. इसमें 6.9 करोड़ नए रोजगार के मौके तैयार होने की उम्मीद है, जबकि 8.3 करोड़ पद समाप्त होंगे. डब्ल्यूईएफ ने कहा, लगभग एक चौथाई नौकरियां (23 फीसदी) अगले पांच वर्षों में बदलेंगी. रिपोर्ट के लिए 803 कंपनियों के बीच सर्वेक्षण किया गया.

MG मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री अप्रैल में दोगुनी होकर 4,551 इकाई रही

एमजी मोटर इंडिया ने सोमवार को बताया कि अप्रैल 2023 में उसकी खुदरा बिक्री सालाना आधार पर दोगुनी होकर 4,551 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी ने अप्रैल 2022 में 2,008 इकाइयों की खुदरा बिक्री दर्ज की थी. एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि आपूर्ति श्रृंखला की बाधाएं कुछ मॉडलों में बनी हुई हैं, हालांकि कंपनी ग्राहकों की मांग को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है. कंपनी ने कहा कि वह अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को इस महीने बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है और इसकी बुकिंग 15 मई से शुरू होगी.

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में गिरावट जारी, पेट्रोल-डीजल के 1 मई के रेट जारी

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में गिरावट जारी है. यहां Crude Oil WTI 76.11 डॉलर प्रति बैरल पर है, जिसमें 0.87 फीसदी की कमी आई है. ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 79.70 डॉलर प्रति बैरल पर था, जिसमें 0.71 फीसदी की कमी आई है. कच्चे तेल के दाम शुक्रवार को बढ़ोतरी देखी गई थी. वहीं, सरकारी ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा जारी आज ईंधन के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में है. यहां पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.48 रुपये है, जबकि डीजल 98.24 रुपये में बिक रहा है.

एमसीएक्स आज महाराष्ट्र डे के कारण बंद

24 कैरेट सोने की ताजा कीमत प्रति 10 ग्राम 59900 रुपये पर है. वहीं, प्रति किलो चांदी का रेट 75270 रु प्रति किलो पर है. एमसीएक्स आज महाराष्ट्र डे के कारण बंद है. एमसीएक्स पर सोने का रेट अंतिम कारोबारी दिन प्रति 10 ग्राम 44 रु या 0.07 फीसदी की मजबूती के साथ 59,945 रुपये पर बंद हुआ था. वहींख् चांदी के रेट पर नजर डालें तो ये प्रति किलो 220 रुपये या 0.29 फीसदी बढ़ कर 75,500 रु पर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें