Business Breaking News: तकनीकी कपड़ा क्षेत्र में स्टार्टअप को समर्थन के लिए जल्द नीति लाएगी सरकार
Business Breaking Live Updates : भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 209 से अधिक अंकों के साथ खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने भी 59 अंकों की मजबूती के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की. हरित बिजली परियोजनाओं के लिए एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और एचपीसीएल के बीच समझौता हुआ है. बिजनेस के लिए दिनभर ताजा खबरों को पढ़ने के लिए आप हमारे साथ बने रहें.
मुख्य बातें
Business Breaking Live Updates : भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 209 से अधिक अंकों के साथ खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने भी 59 अंकों की मजबूती के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की. हरित बिजली परियोजनाओं के लिए एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और एचपीसीएल के बीच समझौता हुआ है. बिजनेस के लिए दिनभर ताजा खबरों को पढ़ने के लिए आप हमारे साथ बने रहें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
लाइव अपडेट
तकनीकी कपड़ा क्षेत्र में स्टार्टअप को समर्थन के लिए जल्द नीति लाएगी सरकार
सरकार जल्द ही तकनीकी कपड़ा क्षेत्र में शोध एवं नवोन्मेषण के लिए इच्छुक स्टार्टअप इकाइयों को समर्थन देने के लिए दिशानिर्देश जारी करेगी. एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि स्वीकृत प्रस्तावों को 50 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा. कपड़ा मंत्रालय में सचिव रचना शाह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एक महीने में नियम जारी कर दिए जाएंगे. शाह ने कहा कि हमारे पास एक मूल्यांकन समिति होगी, जो अनुदान को मंजूरी देने के बारे में फैसला करेगी. अनुदान 50 लाख रुपये तक होगा. उन्होंने बताया कि सरकार तकनीकी कपड़ा क्षेत्र के लिए मशीनरी और विशेष फाइबर के आयात पर निर्भरता कम करने के उपायों पर विचार कर रही है.
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 304 अंक और टूटा
घरेलू शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स 304 अंक से अधिक के नुकसान में रहा. विदेशी कोषों की बाजार से निकासी का सिलसिला जारी रहने के बीच बैंक और वित्तीय शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया. 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और 304.18 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,353.27 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 607.61 अंक तक नीचे आ गया था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50.80 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,992.15 अंक पर बंद हुआ.
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने अहमदाबाद स्थित परियोजना में 870 आवास 435 करोड़ रुपये में बेचे
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुवार को कहा कि उसने गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक आवासीय परियोजना में 870 आवासीय इकाइयां 435 करोड़ रुपये में बेची हैं. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि गोदरेज गार्डन सिटी की परियोजना ‘सलेस्ट’ के नए चरण की शुरुआत में उसने दस लाख वर्गफुट से अधिक का क्षेत्र बेचा है. कंपनी ने कहा कि कंपनी ने अक्टूबर 2022 में शुरू की गई सलेस्ट परियोजना में 870 आवास बेचे हैं, जिनका बुकिंग मूल्य करीब 435 करोड़ रुपये है. यह परियोजना करीब 2.3 एकड़ क्षेत्र में फैली है. गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेश एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरव पांडेय ने कहा कि ग्राहकों का भरोसा प्रतिष्ठित डेवलपर के टिकाऊ एवं एकीकृत विकास की बढ़ती मांग को दिखाता है.
जेजेसी के चेयरमैन चुने गए संयम मेहरा, राजेश रोकड़े बने वाइस चेयरमैन
अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (जीजेसी) के सदस्यों ने दो साल (2023-24) की अवधि के लिए संयम मेहरा को उद्योग निकाय का चेयरमैन और राजेश रोकड़े को वाइस चेयरमैन चुना है. जीजेसी विनिर्माताओं, थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, वितरकों, प्रयोगशालाओं, रत्न विज्ञानियों, डिजाइनरों और संबद्ध सेवा प्रदाताओं समेत उद्योग से जुड़े 6,00,000 से अधिक लोगों एवं कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है. मेहरा ने एक बयान में कहा कि हम उद्योग के सभी लंबित मुद्दों को लेकर सरकार के साथ संपर्क में रहेंगे और चीजों को अनुकूल बनाने के लिए उसके साथ मिलकर काम करेंगे. रोकड़े ने कहा कि जीजेसी उद्योग के लिए लगातार नए और बेहतर मंच तैयार कर रहा है और उनका ध्यान उद्योग के विकास के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों से जुड़ने पर होगा.
वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 2022 में 15 फीसदी बढ़ी
देश में वाहनों की खुदरा बिक्री 2022 में 15.28 फीसदी बढ़कर 2,11,20,441 इकाई पर पहुंच गई. इसमें यात्री वाहनों और ट्रैक्टर की रिकॉर्ड बिक्री हुई है. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. फाडा ने एक बयान में बताया कि 2021 में भारत में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 1,83,21,760 इकाई थी. पिछले वर्ष 1,53,88,062 इकाइयों की कुल खुदरा बिक्री हुई थी, जो 2021 में बिके 1,35,73,682 वाहनों से 13.37 फीसदी अधिक है. 2022 में 34,31,497 यात्री वाहन (पीवी) की खुदरा बिक्री हुई. यह 2021 में बिके 29,49,182 वाहनों से 16.35 फीसदी अधिक है.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 209 अंक मजबूत, निफ्टी 18,100 के पार
घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 209.39 अंक चढ़कर 60,866.84 अंक पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 59 अंक की बढ़त के साथ 18,101.95 अंक पर कारोबार कर रहा था.
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 82.73 पर आया
घरेलू शेयर बाजार में तेजी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से घरेलू मुद्रा को समर्थन मिला और बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 82.73 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी की वजह से रूपये की बढ़त सीमित रही. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.75 पर खुला, फिर कुछ और बढ़त के साथ 82.73 पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे की बढ़त दर्शाता है. रुपया बुधवार को अपने ऐतिहासिक निचले स्तर से उबरकर 82.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिरकर 104.21 पर आ गया. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.99 फीसदी बढ़कर 78.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.
हरित बिजली परियोजनाओं के लिये एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, एचपीसीएल के बीच समझौता
एनटीपीसी की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लि. (एनजीईएल) ने हरित ऊर्जा आधारित बिजली परियोजनाओं के विकास के लिये हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के साथ समझौता किया है. एनटीपीसी ने बुधवार को कहा कि समझौते के तहत उसकी इकाई एनजीईएल, एचपीसीएल को 24 घंटे 400 मेगावॉट बिजली की आपूर्ति भी करेगी. बयान के अनुसार, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लि. ने नवीकरणीय ऊर्जा आधारित बिजली परियोजनाओं के विकास तथा 24 घंटे 400 मेगावॉट बिजली आपूर्ति के लिये हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. के साथ पक्का समझौता किया है. दोनों कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इस मौके पर एनटीपीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह और एचपीसीएल के कार्यकारी निदेशक (जैव ईंधन और नवीकरणीय ऊर्जा) शुभेन्दु गुप्ता समेत दोनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
सीआईएल, मजदूर संगठनों ने 19 प्रतिशत न्यूनतम गारंटी लाभ के लिए समझौता किया
सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और मजदूर संगठनों ने मासिक वेतन के 19 प्रतिशत न्यूनतम गारंटी लाभ पर सहमति जताई है. एक आधिकारिक बयान में बुधवार को कहा गया कि इस समझौते से 2.38 लाख गैर-कार्यकारी कर्मचारी को लाभ होगा. कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस संबंध में सीआईएल और चार केंद्रीय ट्रेड यूनियनों बीएमएस, एचएमएस, एआईटीयूसी और सीटू ने सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें 2.38 लाख गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के लिए 19 प्रतिशत न्यूनतम गारंटीकृत लाभ (एमजीबी) की सिफारिश की गई है. सीआईएल और मजदूर संगठनों के बीच मंगलवार को कोलकाता में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। तेलंगाना स्थित सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) ने भी एमओयू पर हस्ताक्षर किए.